ATM Loot Gang News : ATM काटकर बैंक के लाखों रुपये लूटने वाली लूट गैंग पर पुलिस ने कार्रवाई की है. ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र से 4 महीने पूर्व एटीएम काटकर चौदह लाख से अधिक की रकम लूट करले जाने वाली गैंग के दो सदस्यों को क्राइम ब्रांच और बहोडापुर पुलिस ने हरियाणा नूह मेवात से गिरफ्तार किया है. इन दोनों बदमाशों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित था. इस गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
दरअसल 27 दिंसबर को बहोड़ापुर क्षेत्र में बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम काटकर उसमें से 14 लाख 14 हजार पांच सौ रुपए लूट कर ले गए थे. घटना के बाद पुलिस ने जब खोजबीन की तो, पता चला कि एटीएम की रकम लूटने वाले बदमाशों ने वारदात के समय चार पहिया वाहन के साथ गैस कटर का उपयोग किया.
दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस टीमें बदमाशों की धरपकड़ में लग गई, जिसमें पुलिस को पता चला कि एटीएम की रकम लूटने वाली गैंग नूह मेवात हरियाणा की है, जिस पर क्राइम ब्रांच व बहोड़ापुर पुलिस ने शाहिब उर्फ शाहिद खान और उसके साथी शाहरुख खान को दबोचा है.
ATM Loot की घटना में अन्य लोग भी शामिल थे
साथ ही पुलिस ने बदमाशों से कार बरामद कर ली है. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए शाहिब ने बताया है कि एटीएम लूट की घटना में अन्य लोग भी शामिल थे. इस लूट की घटना की प्लानिंग उसने अपने पिता के साथ की थी, जिसके चलते वह ग्वालियर मे विटारा ब्रेजा गाड़ी का इस्तेमाल किया था, जिसकी नंबर प्लेट ग्वालियर पहुंचने के पहले हम लोगों ने बदला दी थी.
कैमरों से बचने के लिए आरोपी करते थे स्प्रे
उसका साथी शाहरूख कैमरों से बचने के लिए उन स्प्रे करता था. वह गैस कटर से एटीएम मशीन काटता था. एटीएम से रकम लूट कर उन्होने मशीन की कैश ट्रे ले जाकर रास्ते में फेंक दी थी. कुल रकम में से उन्हे 2 लाख दस हजार रुपये ही मिले थे, जो रकम मिली थी वह उनसे खर्च हो गई.
ये भी पढ़ें- भोपाल में 'अजमेर रेप कांड 2'! आरोपियों ने छात्राओं के साथ किया गंदा काम, दो आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ जारी
पकड़े गए बदमाशों पर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था. एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि एटीएम से रुपए लूटने वाले दो बदमाशों को नूंह मेवात से गिरफ्तार कर लिया गया है.एक कार भी बरामद की है. पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- गैस त्रासदी झेल चुका भोपाल फिर तीन दिनों से है 'धुंआ-धुंआ' ! 18 महीने में 12 बार लगी आग