Police Action: मास्टरमाइंड चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में, 10 लाख से अधिक की चोरी की मोबाइल बरामद

MP Police Action: अनूपपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 10 लाख रुपये से ज्यादा के मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपी को पकड़ा

Mobile Chori Action: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले के भालूमाड़ा थाना पुलिस ने बीते दिन हुए मोबाइल चोरी के मास्टरमाइंड (Mastermind) और अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सारे फोन बरामद किए गए हैं. इसकी कुल कीमत लगभग 10 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. फरियादी अजय कुमार जायसवाल, जो भालूमाड़ा में मोबाइल की दुकान चलाते हैं, उन्होंने 10 अप्रैल 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात को उनकी दुकान की छत तोड़कर कई एप्पल और अन्य ब्रांड के मोबाइल, टैबलेट और ईयरबड्स चुराए गए थे. शिकायत के आधार पर थाना भालूमाड़ा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और साइबर सेल की मदद से त्वरित कार्रवाई की और मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें 16 वर्षीय और 17 वर्षीय किशोरों के अलावा एक 29 वर्षीय आरोपी भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रात के समय दुकान की छत को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मामले की जांच अब आगे भी जारी है और आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Ambedkar Jayanti 2025: ऐसा था बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जीवन, पढ़िए उनके प्रेरणादायी विचार

10 लाख से अधिक का फोन बरामद

पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 11 एप्पल, 6 वीवो, 1 नथिंग, 1 वन प्लस और 1 सैमसंग टैबलेट सहित कुल 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके साथ ही 1 स्मार्ट वाच, 1 ईयरबड्स और अन्य कीमती सामान भी मिले हैं. चोरी का सामान कुल मिलाकर 10,49,391 रुपये का बताया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- नक्सल प्रभावित इलाकों में अब पांव पसार रहा नशे का कारोबार, नशीली दवाइयों के साथ महिला गिरफ्तार

Topics mentioned in this article