विज्ञापन

नक्सल प्रभावित इलाकों में अब पांव पसार रहा नशे का कारोबार, नशीली दवाइयों के साथ महिला गिरफ्तार

Dantewada Police Action : दंतेवाड़ा के बचेली शहर में पुलिस ने कार्रवाई की है.रेड मारकर नशीली दवाईयां बरामद की. साथ ही एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया.

नक्सल प्रभावित इलाकों में अब पांव पसार रहा नशे का कारोबार, नशीली दवाइयों के साथ महिला गिरफ्तार

Police Recovered Drugs : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नशीली दवाइयों की तस्करी करने वालों पर एक्शन लिया गया. पुलिस ने संबंधित जगहों पर छापा मारा है. दवाइयां बरामद करके एनडीपीएस की धाराओं में केस दर्ज किया गया. आरोपी को गिफ्तार करते हुए दंतेवाड़ा जेल भेज दिया. बचेली शहर नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा था. पुलिस टीम को ऐसे इनपुट कुछ दिनों से मिल रहे थे. रविवार को इस पर कार्रवाई की गई. आगे ऐसी और भी बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती हैं.

बचेली पुलिस को सूचना मिली थी कि बचेली शहर के पुराना मार्केट इलाके में नशे का कारोबार चलाया जा रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर बताये ठिकाने काली मंडल के घर के आसपास निगरानी की तो महिला घर के पास मुर्गा शैड के पास छिपाकर रखी गयी नशीली टेबलेट, कैप्सूल और सिरप बेचते पकड़ी गई. मादक पदार्थों की बरामदगी पर महिला को तत्काल गिरफ्तार करते हुये नगद बिक्री की राशि 3750 रुपये नकद और मोबाइल जब्त करते हुए एनडीपीएस की धारा 21( C) के तहत (स्वापक औषधि मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम ) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ये सामग्री की गई जब्त 

आरोपी महिला के पास से 19 नग सिरप, अल्पशजोलेम टेबलेट 40 पत्ता- 400 नग, नीले रंग का इसपासमोक क्रकसीन ट्रीमोडोल नशीली कैप्सूल 2.670 किलोग्राम जप्त हुआ. आपको बता दें, यह सभी दवाइयां नशे के रूप में इस्तेमाल होती है. इन्ही प्रतिबंधात्मक दवाईयों को  बाजार में बेचकर नशे का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा था. इस पूरी कार्रवाई को दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय के दिशानिर्देश पर  बचेली टीआई मधुनाथ धुर्व और स्टाफ ने अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana 23th Installment: देरी के बाद अब इस दिन आ सकती है लाडली बहनों की किस्त, बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी ही सरकार को लिखी चिट्ठी, रायपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था और खराब ट्रैफिक को लेकर जताई चिंता

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close