Indore Crime News: पहले किया प्रेम, फिर देखी क्राइम एपिसोड, इसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी को उतार दिया मौत के घाट

Madhya Pradesh Latest News: इंदौर के तेजाजी नगा थाना क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर संजय नामक व्यक्ति की डंडों से पिटाई कर आरोपियों ने हत्या कर दी थी. जब इस घटना की सूचना पुलिस को लगी थी, तो पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद जब पुलिस ने इस घटना में जांच शुरू की, तो कुछ ही घंटों में पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका, उसके पिता और दो लोगों को अपनी गिरफ्त में लेकर इस हत्याकांड का खुलासा किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में अपने प्रेमी की हत्या करने वाली प्रेमिका व उसके पिता और दो अन्य लोगों के साथ पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए गिरफ्तार किया. आरोप है कि आरोपी महिला को मृतक प्रेमी ब्लैकमेल करने लगा था, जिसके चलते प्रेमिका ने अपने पिता और परिवार के दो लोगों के साथ मृतक की हत्या करने को योजना बनाई थी.

इस वजह से उतारा मौत के घाट

इंदौर के तेजाजी नगा थाना क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर संजय नामक व्यक्ति की डंडों से पिटाई कर आरोपियों ने हत्या कर दी थी. जब इस घटना की सूचना पुलिस को लगी थी, तो पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद जब पुलिस ने इस घटना में जांच शुरू की, तो कुछ ही घंटों में पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका, उसके पिता और दो लोगों को अपनी गिरफ्त में लेकर इस हत्याकांड का खुलासा किया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने रविवार को बताया कि हत्या के पीछे की वजह मृतक अपनी प्रेमिका को परेशान और ब्लैकमेल कर रहा था और अवैध संबंध को लेकर महिला का अपने पति से विवाद भी होता था.

यह भी पढ़ें- राहुल के बाद अब दिग्विजय सिंह ने भी चुनाव आयोग पर साधा निशाना, बोले-अपनी विश्वसनीयता साबित करनी चाहिए

हत्या से पहले देखी 50 क्राइम एपिसोड

इसी वजह से महिला ने अपने पिता और घर के ही दो लोगों के साथ प्रेमी संजय की हत्या करने की योजना बनाई. इसके बाद सभी ने मिलकर डंडों से पिटाई कर हत्या कर दी थी. बात यह भी सामने आई थी कि इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले महिला ने तकरीबन 50 क्राइम एपिसोड देखे थे, ताकि प्रेमी की हत्या करने के बाद पुलिस को सबूत हाथ नहीं लगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- क्या UPI से टिकट बुकिंग पर वाकई ज्यादा वसूली कर रहा है IRCTC ? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा खुलासा