PM Modi Visit: आज अशोकनगर के आनंदपुर ट्रस्ट जाएंगे PM मोदी, कार्यक्रम से पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिया जायजा

PM Modi Visit Aanandpur Trust: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को अशोकनगर जिले के आनंदपुर ट्रस्ट पहुंच रहे हैं. आइए जानते हैं पीएम के दौरे का क्या शेड्यूल है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

PM Modi Visit Ashok Nagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम के तहत अशोकनगर जिले में मौजूद ईसागढ़ तहसील के अंतर्गत आनंदपुर ट्रस्ट परिसर में पहुंच रहे हैं.इस दौरान वे गुरु जी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और वैशाखी मेले में देश-विदेश के अनुयायियों को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. 

ये है कार्यक्रम का शेड्यूल

पीएम नरेंद्र मोदी आज 11 अप्रैल शुक्रवार की दोपहर 3:15 बजे अशोकनगर के ईसागढ़ पहुंचेंगे. यहां वे 2 घंटे का समय बिताएंगे. संतों से भेंट करेंगे. वे यहां गोशाला, चैरिटेबल अस्पताल और विद्यालयों की जानकारी लेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक  धाम परिसर में स्थित आनंद सरोवर में पुष्प अर्पित करने के बाद वे लंगर में प्रसाद ग्रहण करेंगे. 5:15 बजे ग्वालियर होते हुए दिल्ली रवाना हो जाएंगे. 

ये भी पढ़ें Video: सड़क के किनारे अटखेलियां करते हुए दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, एक साथ देखना होता है शुभ

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री के आने से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आनंदपुर ट्रस्ट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और वहां के प्रबंधन से बातचीत की. आनंदपुर ट्रस्ट के अंदर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के लिए बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण-पीड़ित राहत पुनर्वास नीति-2025, जिलों में समितियों के गठन के निर्देश

ये लोग होंगे शामिल 

11 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को बेहद रिजर्व रखा गया है और गिने-चुने लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति है. बताया गया है कि आनंदपुर ट्रस्ट से संबंधित लोग ही इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें नक्सलियों से वार्ता के लिए तैयार है सरकार, डिप्टी CM बोले- चर्चा करने वाले के सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी 

Advertisement
Topics mentioned in this article