MP के इस जिले में पीएम मोदी करेंगे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन, जानें कब है पीएम का दौरा?

PM Mitra Park Bhoomi Pujan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौर पर आएंगे और धार जिले में बनने जा रहे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे. प्रधानमंत्री इसके अलावा बदनावर तहसील के ग्राम भैसोला में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान और सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PM NARENDRA MODI PERFORM BHOOMI PUJAN COUNTRY'S FIRST PM MITRA PARK IN DHAR, MP

PM Mitra Park Bhoomi Pujan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 सितंबर को धार जिले में बनने जा रहे देश पहले पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन करेंगे. देश में बनने वाले कुल सात पीएम मित्रा पार्क में से एक पार्क धार जिले में बनने वाला है, जिसका भूमिपूजन प्रधानमंत्री के हाथों किया जाएगा. इसकी पुष्टि खुद मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौर पर आएंगे और धार जिले में बनने जा रहे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे. प्रधानमंत्री इसके अलावा बदनावर तहसील के ग्राम भैसोला में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान और सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करेंगे.

ये भी पढ़ें-Miracle Baby: मध्य प्रदेश में महिला ने जन्मा 5.2 Kg का बालक, वजह जान चौंक जाएंगे आप!

आगामी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे पीएण मोदी 

रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की आगामी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे और प्रदेश के जनजातीय बहुल मालवा अंचल में किसानों को एक बड़ी सौगात देंगें. प्रधानमंत्री मोदी के मध्य प्रदेश को लेकर सीएम मोहन ने बताया कि धार जिले में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से तीन लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

पार्क से 1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे

गौरतलब है मध्य प्रदेश के धार, झाबुआ, उज्जैन और निमांड का खरगोन, बड़वानी जिला सबसे बडा कपास उत्पादक क्षेत्र है. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में कॉटन आधारित बडे इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना होने जा रही है, इससे 1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख से अधिक अप्रत्यक्ष, कुल मिलाकर 3 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

ये भी पढ़ें-“पापा, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?” बेटी के सवालों से लाचार पिता की मदद के लिए सरकार ने बढ़ाया हाथ!

पीएम नरेंद्र मोदी के धार जिले में आयोजित पीएम मित्रा पार्क शिलान्यास कार्यक्रम में लाड़ली बहनें, स्व-सहायता समूह के सदस्य, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन योजना के हितग्राही सहित टेक्सटाइल व गारमेंट क्षेत्र के प्रमुख उद्यमी, युवा उद्यमी, महिला उद्यमी व हितग्राही उपस्थित रहेंगे. 

 ये भी पढ़ें-शादी करूंगा कहकर 11वीं क्लास की छात्रा से बार-बार बनाया था यौन संबंध, सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी डिलीवरी बॉय

देशभर में मंजूर 7 पीएम मित्रा पार्क में से एक पार्क का भूमि-पूजन

पीएम मित्रा पार्क को लेकर अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सीएम मोहन ने कहा कि धार में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगा. पीएम मोदी 17 सितंबर को धार जिले में पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे और स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ सुमन सखी चैटबॉट को लॉन्च करेंगे.

Advertisement

प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा पीएम का दौरा

पीएम मोदी धार जिले के दौरे पर जनजातीय स्व-सहायता समूहों से स्वदेशी उत्पादों की खरीद और यूपीआई से भुगतान, सेवा पर्व एवं आदि कर्मयोगी अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान एक बगिया मां के नाम अभियान के तहत महिला लाभार्थियों को पौधों का वितरण और एक करोड़ सिकल सेल कार्ड के वितरण सहित स्वदेशी पखवाड़े का शुभारंभ भी करेंगे.

ये भी पढ़ें-निजी अस्पताल को परिवार को 52 लाख रुपए मुआवजा देने का आदेश, इलाज के दौरान हुई थी मरीज की मौत

Advertisement

Topics mentioned in this article