PM Modi Gift to MP: पीएम मोदी आज धार को देंगे खास तोहफा, 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान की करेंगे शुरुआत

PM Modi Gift to Dhar: पीएम नरेंद्र मोदी ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत करेंगे. इन अभियानों के जरिए महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Healthy Women Empowered Family Campaign Launch Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर आज मध्यप्रदेश के धार जिले से देश की महिलाओं, बच्चों और किसानों को बड़ा उपहार देने जा रहे हैं. इस मौके पर पीएम ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत करेंगे. इन अभियानों के जरिए महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस किया जाएगा.

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान की शुरुआत करेंगे PM मोदी

गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे, जहां स्क्रीनिंग, टीकाकरण और इलाज की सुविधाएं दी जाएंगी. इसके साथ ही योग, आयुर्वेद और जीवनशैली से जुड़ी जागरूकता भी फैलाई जाएगी. पोषण शिविरों में खून की कमी, एनीमिया और सिकल सेल जैसी बीमारियों की जांच व उपचार सुनिश्चित किया जाएगा.

पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करेंगे PM

प्रधानमंत्री मोदी आज धार के भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन भी करेंगे. यह पार्क मध्यप्रदेश के कपास किसानों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. अभी तक प्रदेश को हर साल गुजरात और महाराष्ट्र से करीब 10 लाख गांठें मंगानी पड़ती थीं, जिससे ट्रांसपोर्टेशन और प्रोसेसिंग महंगी पड़ती थी और किसानों को उचित दाम नहीं मिल पाता था. अब यह पूरा प्रोसेस मध्य प्रदेश में ही होगा, जिससे समय और लागत दोनों की बचत होगी. इससे किसानों को बेहतर दाम मिलेगा और प्रदेश की पकड़ अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत होगी.

इस पार्क में अब तक 114 कंपनियों ने 23 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव दिया है और 91 कंपनियों को भूमि आवंटित भी हो चुकी है. कई नामी ब्रांड यहां उत्पादन शुरू करेंगे.

अनुमान है कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह शुरू होने पर करीब तीन लाख लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार देगा और प्रदेश के 10 जिलों के लाखों कपास किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे.

Advertisement

MP के कपास से तैयार कपड़े दुनिया भर में होंगे एक्सपोर्ट

मध्य प्रदेश का कपास क्वालिटी के मामले में देश में सबसे बेहतर माना जाता है. जहां महाराष्ट्र और गुजरात में कपास के रेशे की लंबाई 24 से 28 मिमी होती है, वहीं एमपी का रेशा औसतन 30 मिमी लंबा है, जो फाइन धागा बनाने के लिए आदर्श है. यही वजह है कि अमेरिका और यूरोप में एमपी के कपास की मांग पंजाब-हरियाणा से भी ज्यादा है. तौलिए, चादर और रेडीमेड गारमेंट्स के रूप में यह कपास विदेशी बाजारों में विशेष पहचान बना चुका है.

अभी प्रदेश से हर साल लगभग 7 हजार करोड़ रुपये का गारमेंट और टेक्सटाइल निर्यात होता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क पूरी क्षमता से चलने के बाद यह आंकड़ा 13 से 14 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. कपास उत्पादन में पिछले कुछ वर्षों में गिरावट आई है, लेकिन इस प्रोजेक्ट से किसानों को नई उम्मीद मिलेगी और प्रदेश के कृषि व उद्योग दोनों को मजबूती मिलेगी.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह जन्मदिन सिर्फ एक निजी अवसर नहीं, बल्कि देश के लिए बड़ा संदेश है. धार से शुरू होने वाले ये अभियान और प्रोजेक्ट महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को सशक्त बनाने के साथ-साथ किसानों की आय और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होंगे.

ये भी पढ़े: देश के कॉटन कैपिटल MP के लिए मील का पत्थर साबित होगा PM मित्र पार्क, आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Advertisement
Topics mentioned in this article