Global Investors Summit 2025: राजधानी भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आगाज आज हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी GIS 2025 का सुबह 10:15 बजे शुभारंभ करेंगे. मध्य प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए आयोजित समिट में अदाणी और बिरला समेत देश के 300 बड़े उद्योगपति समिट में हिस्सा लेंगे. समिट के लिए 18,000 से अधिक निवेशक जुटेंगे. बताया जाता है कि समिट के लिए 25 हजार से अधिक ने पंजीकरण करवाया है.
GIS 2025: MP इन्वेस्टर मीट में जर्मनी होगा पार्टनर देश, जर्मन मंडप भी होगा स्थापित
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 18000 से अधिक निवेशक में लेंगे हिस्सा
गौरतलब है मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) के लगातार दौरों का परिणाम है कि समिट में 18000 से अधिक निवेशक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 (GIS 2025) में हिस्सा लेंगे. अब तक ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 25 हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवा चुके हैं.
GIS Traffic Advisory: आज रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, जाम की मुसीबत से बचना है तो पढ़ लें एडवाइजरी
इंवेस्टर्स समिट 2025 में दुनिया भर के निवेशक शिकरत करेंगे
24-25 फरवरी को भोपाल में आयोजित होने वाले समिट में दुनिया भर के निवेशक शिकरत करेंगे. ग्लोबल समिट के लिए 25 हजार से अधिक लोग पंजीकरण करवाया है. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की सफलता के लिए मध्य प्रदेश सीएम देश-विदेश में दौरे से प्रदेश में निवेश का सकारात्मक माहौल तैयार कर दिया है.
#WATCH | Delhi: On upcoming Global Investors Summit – 2025 in Madhya Pradesh, MP CM Mohan Yadav says, "For the past one year, barring the 3-3.5 months around Lok Sabha elections, we held regional industry conclave almost every month. Due to this, we have received immense benefit… pic.twitter.com/hxT6zNSFFc
— ANI (@ANI) February 21, 2025
समिट की सफलता को लेकर आशावान है मुख्यमंत्री मोहन
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की सफलता को लेकर आशावान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि लोकसभा चुनावों के आसपास के 3-3.5 महीनों को छोड़कर पिछले एक साल से हमने लगभग हर महीने क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन आयोजित किए हैं. इसके राज्य निवेश को लेकर निवेशकों में एक सकारात्मक माहौल बना है, जिसका लाभ राज्य को समिट में मिलेगा.
पीएम मोदी ने सांसदों-विधायकों से 3 घंटे तक की चर्चा, भोपाल में ही करेंगे रात्रि विश्राम; कल होगा GIS का शुभारंभ
4 लाख करोड़ रुपए से अधिक निवेश और 3 लाख से अधिक रोजगार मिले
सीएम मोहन ने बताया कि मध्य प्रदेश में निवेश के लिए शुरू हुए अभियान का सकारात्मक परिणाम है कि अब तक प्रदेश में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश मिला और 3 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हुए है. उन्होंने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए देश के कई राज्यों से संपर्क किया गया है.
GIS में मेहमान करेंगे इलेक्ट्रिक बसों में सफर,पहली बार 50 बसों का बेड़ा पहुंचा भोपाल
निवेशकों के लिए यूके, जापान, जर्मनी का दौरा कर चुके हैंं सीएम
उल्लेखनीय है मध्य प्रदेश सीएम ने राज्य में हो रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई शहरों में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन किया. इनमें ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल,सागर, रीवा, नर्मदापुरम और उज्जैन शामिल हैं. वहीं, ग्लोबल निवेश के लिए मुख्यमंत्री ने यूके, जापान, जर्मनी का दौरा किया.