धार से पीएम मोदी करेंगे आदि सेवा पर्व का शुभारंभ, जनजातीय विकास के लिए बनेगा ट्राइबल विलेज विजन 2030

Tribal Village Vision 2030: पीएम मोदी धार से आदि सेवा पर्व का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही, ट्राईबल विलेज विजन 2030 को लेकर भी अहम अपडेट सामने आने वाला है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धार से पीएम मोदी देंगे कई बड़े सौगात

Aadi Sewa Parva from Dhar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 17 सितंबर को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले की बदनावर तहसील के भैसोला गांव में “आदि सेवा पर्व” का शुभारंभ करेंगे. यह पर्व 2 अक्टूबर तक चलेगा और जनजातीय गौरव, सेवा भावना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाएगा. इस अवधि में जनजातीय बहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, आजीविका, कौशल विकास, स्वच्छता, जल-संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित होंगी.

तैयार किए गए खास मास्टर ट्रेनर्स

कार्यक्रम के तहत आदि कर्मयोगी अभियान को बल मिलेगा. इसके अंतर्गत अब तक प्रदेश में 12 राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, 272 जिला मास्टर ट्रेनर्स, 1210 ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स और हजारों क्लस्टर मास्टर ट्रेनर्स तैयार किए जा चुके हैं. इनकी मदद से गाँव-गाँव में योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. लक्ष्य है कि प्रदेशभर में 3 लाख से अधिक “आदि कर्मयोगी” तैयार किए जाएं, जिनमें शिक्षक, डॉक्टर, युवा नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वयंसेवक शामिल होंगे.

क्या है ट्राईबल विलेज विजन-2030?

अभियान का सबसे बड़ा फोकस है “ट्राईबल विलेज विजन-2030”, जिसके तहत प्रत्येक गांव का दीर्घकालिक विकास रोडमैप तैयार किया जाएगा. 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभाओं में इन योजनाओं का अनुमोदन किया जाएगा. इसमें स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुरक्षित पेयजल, पोषण योजनाओं का क्रियान्वयन और आजीविका के साधन प्रमुख बिंदु रहेंगे.

ये भी पढ़ें :- देश का पहला और सबसे बड़ा पीएम मित्रा पार्क एमपी में, 6 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

Advertisement

ग्राम स्तर पर आदि सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनसे सेवा वितरण और शिकायत निवारण को आसान बनाया जाएगा. विभिन्न विभागों – स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास – के समन्वय से योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- CM यादव ने इंजीनियरों के लिए किया बड़ा ऐलान: MP में बनेगा 'AI' वाला सुपर इंस्टीट्यूट