PM मोदी 17 सितंबर को धार में करेंगे पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास, 72,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

PM Mitra Textile Park: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क प्रदेश के लिए एक बड़ा औद्योगिक और व्यापारिक केंद्र साबित होगा. यहां कपास से धागा, धागे से कपड़ा और रेडीमेड गारमेंट्स तक की पूरी चेन तैयार होगी. इससे जिले ओर प्रदेश को राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

PM Mitra Textile Park Dhar: बुधवार, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के धार जिले के ग्राम भैंसोला का दौरा करेंगे. यहां प्रधानमंत्री प्रदेश के पहले पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि इस मेगा प्रोजेक्ट से प्रदेश के कपास उत्पादक किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. मालवा और आदिवासी अंचल में कपास की खेती करने वाले किसानों को अपनी उपज का बेहतर दाम और स्थायी बाजार मिलेगा. इससे न केवल किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा.

72,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

उन्होंने बताया कि इस टेक्सटाइल पार्क से 72,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जबकि करीब 3 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचेगा. इसमें छोटे व्यापारी, ट्रांसपोर्ट, सप्लाई चेन और अन्य सहयोगी उद्योग भी शामिल होंगे. साथ ही इस पार्क से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा, जिससे मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' की PM करेंगे शुरुआत

पीएम नरेंद्र मोदी इस मौके पर “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” की भी शुरुआत करेंगे. इस अभियान के जरिए महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर जोर दिया जाएगा.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क प्रदेश के लिए एक बड़ा औद्योगिक और व्यापारिक केंद्र साबित होगा. यहां कपास से धागा, धागे से कपड़ा और रेडीमेड गारमेंट्स तक की पूरी चेन तैयार होगी. इससे जिले ओर प्रदेश को राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिलेगी.

Advertisement

इस मौके पर हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है. धार जिले में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क की स्थापना निश्चित रूप से प्रदेश की अर्थव्यवस्था और युवाओं के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

ये भी पढ़े:  IAS Officer Transfer: MP में फिर 20 आईएएस अफसरों के तबादले, विशेष गढ़पाले ऊर्जा सचिव, वंदना बनीं वित्त निगम की एमडी, देखें पूरी लिस्ट

Advertisement
Topics mentioned in this article