15th Rozgar Mela: देश के अलग-अलग हिस्सों के 51 हजार से अधिक युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित रोजगार मेला (Rozgar Mela) के कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) मौजूद रहे और यहां 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. शिवराज सिंह ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक नए भारत का निर्माण हो रहा है. एक वैभवशाली, गौरवशाली, सम्पन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत. लक्ष्य है 2047 तक विकसित भारत का निर्माण. भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों ही पूरी ताकत के साथ जुटी है."
2047 तक विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य : शिवराज
राजधानी के समन्वय भवन में आयोजित रोजगार मेला में 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का निर्माण हो रहा है. 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य है. इस अभियान में भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों ही पूरी ताकत के साथ जुटी हैं.
केवल शासकीय नौकरी नहीं, स्वरोजगार के मध्यम से भी रोजगार के अवसर निर्मित हो रहे हैं. मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया जैसे अभियान चल रहे हैं. ग्रामीण विकास विभाग ने हर गाँव को गरीबी से मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. ये असंभव नहीं है, धीरे-धीरे भारत का हर परिवार रोजगार से जुड़ेगा. कृषि में भी हम वैल्यू एडिशन का प्रयास कर रहे हैं ताकि रोजगार के नए अवसर बनें.
कर्तव्यनिष्ठा से अपना काम करें
आप सौभाग्यशाली हैं, आपको अलग-अलग विभागों में रोजगार का स्वर्णिम अवसर मिला है. लेकिन आप केवल अपने लिए नहीं, देश, समाज के लिए हो. कई बार रोजगार नहीं रहता तो बेचैनी रहती है, लेकिन रोजगार मिलने के बाद जरूरी है कि कर्तव्यनिष्ठा से अपना काम करें. जो काम आपको मिल रहा है, उसको कैसे बेहतर से बेहतर तरीके से अंजाम दो.
सुनाई ये कहानी
केंद्रीय मंत्री ने कहानी सुनाते हुए कहा कि "एक साधु बाबा गर्मी के दिनों में निकले, एक गाँव से गुजर रहे थे. वहाँ तीन मजदूर पत्थर तोड़ रहे थे. उन्होंने एक से पूछा क्या कर रहे हो? उस मजदूर ने गुस्से से कहा कि अंधे हो क्या? किस्मत फूटी है तो पत्थर तोड़ रहा हूँ. बाबा ने दूसरे से पूछा तो उसने कहा कि दुनिया में जीने के लिए मजदूरी कर रहा हूँ. बाबा ने तीसरे से पूछा तो उसने कहा कि देखो सामने मंदिर बन रहा है मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे पत्थर तोड़ने का सौभाग्य मुझे मिला है. काम एक है पत्थर तोड़ना लेकिन तीन दृष्टिकोण हैं. अब आप कौन स दृष्टिकोण अपनाओगे ये सोच लो. एक तो ये है कि 10 से 6 ऑफिस अटेंड करो और घर जाओ, दूसरा है कि केवल नौकरी करो, लेकिन अगर ये सोच के काम करोगे कि विकसित भारत का निर्माण करना है तो मन आनंद से भरा रहेगा."
रोजगारों की चर्चा करते हुए कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि केवल शासकीय नौकरी नहीं, स्वरोजगार के माध्यम से भी रोजगार के अवसर निर्मित हो रहे हैं. मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया जैसे अभियान चल रहे हैं. ग्रामीण विकास विभाग ने हर गांव को गरीबी से मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. यह असंभव नहीं है, धीरे-धीरे भारत का हर परिवार रोजगार से जुड़ेगा.
युवाओं की परेशानी का जिक्र करते हुए कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि कई बार रोजगार नहीं रहता तो बेचैनी रहती है, लेकिन रोजगार मिलने के बाद जरूरी है कि कर्तव्यनिष्ठा से अपना काम करें. जो काम आपको मिल रहा है, उसे कैसे बेहतर से बेहतर तरीके से अंजाम दें.
यह भी पढ़ें : Job Alert: युवाओं के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार ने कहा- इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं 20 लाख से ज्यादा नौकरियां
यह भी पढ़ें : Akshaya Tritiya 2025: अबूझ मुहूर्त पर बन रहे हैं ये योग, अक्षय तृतीया पर जानिए क्या खरीदना होगा फलदायी?
यह भी पढ़ें : Waqf Law: वक्फ कानून में बदलाव क्यों जरूरी था! जानिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा?
यह भी पढ़ें : KKR vs PBKS: कोलकाता vs पंजाब, राइडर्स या किंग्स किसमें कितना है दम! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए आंकड़े