15th edition of Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'रोजगार मेले' (Rozgar Mela) के तहत देशभर से चयनित 51,000 युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र (Appointment Letters) बांटा. इस दौरान कई राज्यों में रोजगार मेले के तहत कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें केंद्र सरकार के मंत्री मौजूद रहे. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद (Jyotiraditya Scindia) रहें. उन्होंने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. 'रोजगार मेले' में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवाओं में खुशी देखने को मिली. रोजगार पाने वाले युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद बोला.
रोजगार के नए अवसर आ रहे हैं : सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ‘ने रोजगार मेले' के 15वें संस्करण में ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे कृषि विश्वविद्यालय में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस अवसर मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे. यह कार्यक्रम शनिवार को देश के 47 स्थानों पर आयोजित किया गया, जिसमें केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त 51,000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर ला रहा है. आज देशभर में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं. माननीय प्रधानमंत्री के उद्बोधन से हमें व युवाओं को नई ऊर्जा मिली है."
युवाओं ने ऐसे जताई खुशी
'रोजगार मेले' के तहत नियुक्ति पत्र पाकर खुश छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक युवती ने कहा, "डाक विभाग में बीपीएम (ब्रांच पोस्ट मास्टर ) के पद पर नियुक्ति मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं."
कानपुर की रहने वाली अर्चिता शुक्ला ने बताया, "सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार के पद पर नियुक्ति हुई है. इस पद पर कार्य करके बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. पीएम मोदी का बहुत बड़ा योगदान है. उन्हें मैं दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं."
यह भी पढ़ें : 15th Rozgar Mela: प्रधानमंत्री ने दी 51000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी, भोपाल में शिवराज सिंह ने सौंपे पत्र
यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: उज्जैन में मिले 22 पाकिस्तानी! पुलिस कर रही जांच, MP से जाएंगे 228 नागरिक
यह भी पढ़ें : MI vs LSG: मुबंई vs लखनऊ की टक्कर! पंड्या, पूरन, पंत... कौन दिखएगा रंग? जानिए पिच से Live मैच तक के आंकड़े
यह भी पढ़ें : Dindori: बैगा समुदाय के कई लोगों को नहीं मिला वन अधिकार पत्र! गुस्से में मंत्री जी ने लगा दी क्लास