PM Modi Dhar Visit: अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के धार जिले के दौरे पर पहुंचे रहे प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश को आज ऐतिहासिक उपहार देंगे. पीएम मोदी धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करेंगे, जिससे मध्य प्रदेश के 3 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-PM Modi Schedule: 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश आएंगे पीएम मोदी, धार जिले को देंगे रिटर्न गिफ्ट, जानें पूरा शेड्यूल
देश के पहले पीएम मित्र पार्क से कपास बेस्ड उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा
रिपोर्ट के मुताबिक धार जिले के भैंसोला गांव में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री PM मित्रा टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन करेंगे. देश के पहले पीएम मित्र पार्क से कपास आधारित उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा. इस इस परियोजना से करीब 3 लाख लोगों डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार के नए अवसर मिलने की संभावना है.
MP के10 जिलों के लाखों कपास उत्पादक किसानों को होगा फायदा
गौरतलब है देश के पहले पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क से मध्य प्रदेश के 10 जिलों के लाखों कपास उत्पादक किसानों को फायदा होगा. इस पार्क में अब तक 114 कंपनियों ने 23 हजार करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव मिल चुका है और 91 कंपनियों को भूमि आवंटित भी हो चुकी है. कई नामी ब्रांड यहां उत्पादन शुरू करेंगे.
ये भी पढ़ें-धार जिले से आज पीएम मोदी मातृ वंदना योजना के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे किस्त
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी आज धार को देंगे खास तोहफा, 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान की करेंगे शुरुआत
पार्क के लिए 114 कंपनियों ने 23000 करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव दिया
रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शिलान्यास किए जाने वाले पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क के लिए अब तक कुल 114 कंपनियों ने निवेश का प्रस्ताव दिया है, जिनमें से 91 कंपनियों को भूमि का आवंटन भी पूरा हो चुका है. कई नामी ब्रांड टेक्सटाइल सेक्टर में बड़े स्तर पर उत्पादन करेंगे
मध्य प्रदेश के कपास से तैयार कपड़े दुनिया भर में किए जाएंगे एक्सपोर्ट
मध्य प्रदेश का कपास क्वालिटी के मामले में देश में सबसे बेहतर है. एमपी में उत्पादित कपास का रेशा औसतन 30 मिमी लंबा है, जो फाइन धागा बनाने के लिए आदर्श है. यही वजह है कि अमेरिका और यूरोप में एमपी के कपास की मांग पंजाब-हरियाणा से भी ज्यादा है. तौलिए, चादर और रेडीमेड गारमेंट्स के रूप में MP के कपास की विदेशी में खास मांग है.
ये भी पढ़ें-देश के कॉटन कैपिटल MP के लिए मील का पत्थर साबित होगा PM मित्र पार्क, आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रदेश से हर साल निर्यात होता है लगभग 7 हजार करोड़ का क्सटाइल
उल्लेखनीय है मध्य प्रदेश से हर साल लगभग 7 हजार करोड़ रुपये का गारमेंट और टेक्सटाइल निर्यात होता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क पूरी क्षमता से चलने के बाद यह आंकड़ा 13 से 14 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है. हालांकि कपास उत्पादन में पिछले कुछ वर्षों में गिरावट आई है, लेकिन इस प्रोजेक्ट से मजबूती मिलेगी.