PM Kisan 20th Installment Latest Update: किसान भाईयों के लिए खुशखबरी! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) यानी पीएम-किसान (PM Kisan) योजना की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है. केंद्रीय कृषि विभाग द्वारा बताया गया है कि जल्द जारी हो रही है. पिछली बार 19वीं किस्त से देश भर में 2.41 करोड़ महिला किसानों सहित 9.8 करोड़ से अधिक किसान (PM Kisan Beneficiary List) लाभान्वित हुए थे. कृषि विभाग का कहना है कि हर पात्र किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिले, इसके लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर केंद्र सरकार अभियान चलाती है. पीएम किसान पोर्टल और मोबाइल एप विकसित किया है, साथ ही पात्र किसानों के नाम जोड़ने के लिए अभियान भी चलाएं जाते हैं. इन सबके बीच एक सवाल यह है कि आखिर पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त कब आएगी?
2 अगस्त को वाराणसी से जारी होगी 20वीं किस्त PM Kisan 20th Installment Date
कृषि विभाग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि "अब और इंतजार नहीं! PM-Kisan की 20वीं किस्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी. मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है."
किसे नहीं मिलेगी किस्त? PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त किसानों के खाते में आने वाली है. लेकिन इससे पहले किसान ये कंफर्म कर लें कि उनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में है कि नहीं? क्योंकि अगर eKYC अपडेट नहीं किया तो पीएम किसान के 2000 रुपये नहीं आएंगे. कुल मिलाकर पैसा तभी आएगा जब आपका नाम लाभार्थी सूची में है और जरूरी औपचारिकताएं पूरी हैं. आपका नाम लिस्ट में है या नहीं ये कैसे जानें, आइए जानते हैं.
इस योजना के तहत सरकार हर साल तीन बार (अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च के बीच) किसानों को आर्थिक मदद देती है.
कैसे लिस्ट में चेक करें नाम? PM Kisan Beneficiary List
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार हर साल पात्र किसानों को ₹6000 की मदद देती है. ये रकम तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है.
- सबसे पहले आप ऑफिशियल पोर्टल- pmkisan.gov.in पर जाएं
- यहां आपको Beneficiary List का विकल्प दिखेगा
- अब स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगी
- इसमें आपको अपने राज्य का चयन करना है
- इसके बाद जिला, उप जिला और गांव का चयन करना है
- फिर आपको Get Report पर क्लिक करना है
- आपकी स्क्रीन पर उस गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट खुल जाएगी
अगर आपने अभी तक eKYC नहीं कराई है, तो आपकी अगली किस्त रुक सकती है. पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड हर किसान के लिए eKYC करवाना जरूरी है. इसके लिए आप ऑनलाइन OTP के जरिए भी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं या फिर नजदीकी CSC सेंटर जाकर बायोमेट्रिक KYC करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: किसान भाई ध्यान दें; 20वीं किस्त से पहले करवा लें ये काम, MP में जल्द शुरू होगा अभियान
यह भी पढ़ें : PM Kisan 20th Installment: 4 महीने पूरे; पीएम किसान सम्मान निधि के ₹2000? यहां देखें 20वीं किस्त का Status
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह; CM मोहन का शगुन, जानिए कब आएगी 27वीं किस्त?
यह भी पढ़ें : RailOne App: ट्रेन टिकट में 3% की छूट; रेलवे के इस सुपर एप में हैं Ticket से लेकर Food तक की सुविधाएं