PM e-Bus Seva: इंदौर को मिली बड़ी सौगात, 150 इलेक्ट्रिक बसों की स्वीकृति, सबसे साफ शहर में घटेगा प्रदूषण

PM e-Bus Sewa Scheme: पीएम ई-बस सेवा योजना (PM e-Bus Sewa Yojana) के तहत इंदौर को पूरे देश में सबसे ज्यादा ई-बसें मिलने जा रही हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन और ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए ये बसें उपलब्ध होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PM-eBus Sewa Scheme: इंदौर के लिए 150 बसें मंजूर

PM e-Bus Seva Scheme: देश के सबसे स्वच्छ शहर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी व मिनी बॉम्बे के नाम से मशहूर इंदौर (Indore City) शहर को बड़ी सौगात मिली है. अब यहां के प्रदूषण में और कमी आएगी क्योंकि पीएम ई-बस सेवा (PM e-Bus Seva) के अंतर्गत 150 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी. ये जानकारी इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने दी. सांसद ने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा बसें इंदौर को मिल रही हैं. इससे इंदौर में सार्वजनिक परिवहन सुगम होगा. यह प्रदूषण रोकने के लिए बड़ी पहल साबित होगी.

सांसद ने शहर के लिए बसों की मांग रखी थी

प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत इंदौर को पूरे देश में सबसे ज्यादा बसें मिलने जा रही है, सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से इंदौर को 150 ई-बसें मिलेंगी. शहरों में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए 2030 में प्रधानमंत्री आई बस सेवा शुरू की गई थी जिसके अंतर्गत पीपीपी मॉडल पर बसें चलाई जाती है.

सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं शहर विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद देते हुए कहा कि नई इलेक्ट्रिक बसों से आम नागरिकों को सुविधाएं मिलेंगी और इंदौर को प्रदूषण मुक्त यातायात के साधन मिलेंगे. साथ ही, शहर का कार्बन फुट प्रिंट कम होगा और कार्बन क्रेडिट का फायदा भी मिल पाएगा.

सांसद ने कहा कि नई इलेक्ट्रिक बसों से आम जनता को सुविधाएं मिलेंगी और इंदौर में प्रदूषण मुक्त यातायात के साधन मिलेंगे। साथ ही शहर का कार्बन फुट प्रिंट कम होगा और कार्बन क्रेडिट का फायदा भी मिल जाएगा. इंदौर में देश में सबसे ज्यादा ई-बसें दी गई हैं. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए दी गई है. ये सभी एसी बसें है. पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन और यातायात के दबाव को कम करने के लिए ये बसे उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें : Indore Rape Case: 7 वर्षीय लड़की हुआ था रेप! अब स्पेशल कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, जानिए पूरा मामला

Advertisement

यह भी पढ़ें : Deport From US: ट्रंप सरकार द्वारा अमानवीय तरीके से डिपोर्ट करने पर TS सिंह देव उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?

यह भी पढ़ें : रोज नहीं आता Rose Day! 4 गुना तक बढ़ें गुलाबों के भाव, डिमांड व सप्लाई को लेकर दुकानदारों ने ये कहा?

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी

Topics mentioned in this article