हरदा में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' का चला जादू ! जानें PM मोदी से क्या बोले लाभार्थी ? 

PM Awas Yojana : गणेश कुशवाहा ने भी आवास मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पहले टूटे मकान में रहते थे, लेकिन सरकार की मेहरबानी से आज पक्के मकान में रह रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हरदा में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' का जादू ! जानें PM मोदी से क्या बोले लाभार्थी ? 

Harda : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की 'प्रधानमंत्री आवास योजना' (PM Awas Yojana) के तहत लाखों गरीब परिवारों को रहने के लिए पक्के आवास मिले. इस योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी, जिसका विजन था कि सभी गरीब परिवार के पास रहने के लिए पक्का मकान हो. यह विजन धीरे-धीरे पूरा होते हुए नजर आ रहा है. इस योजना से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) के लोगों को भी काफी फायदा मिला है. 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के तहत निर्धन और गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line) जीवन यापन करने वाले लोगों को 2.50 लाख रुपये तीन किश्तों के माध्यम से प्रदान किए गए थे. जिसमे पहली किश्त एक लाख रुपये, दूसरी किश्त एक लाख रुपये और तीसरी किश्त 50 हजार रुपये के रूप में प्रदान की गई थी.

कई लोगों को मिला फायदा

हरदा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ सितंबर 2017 में हुआ था. तब से मौजूदा समय तक शहरी इलाके में 6,813 लोगों को इसका फायदा मिल चुका है. जिसमें करीब 6,011 के करीब 90 प्रतिशत लोगों के मकान पूरे हो चुके हैं. वहीं, 10 प्रतिशत लोगो के मकान अधूरे पड़े है... उन्हें राशि प्रदान की जा चुकी है लेकिन फिर भी मकान नहीं बने. ऐसे लोगों को नोटिस जारी किया जा चुका है.

Advertisement

क्या बोले योजना से जुड़े लोग ?

इस योजना के लाभार्थियों से हमारी बात हुई. गाढीपुरा के रहने वाले प्रमेन्द्र साकल्ले का कहना है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मुझे इस योजना से फायदा मिला. पहले मेरा कच्चा मकान था.... लेकिन आज पक्के मकान में रहता हूं. अपना घर अपना होता है. PM मोदी ने अपनी इस योजना से उनको आवास दिया जो वंचित थे.

Advertisement

"सरकार की मेहरबानी से हमें छत मिली.. "

एक दूसरे लाभार्थी गणेश कुशवाहा ने भी आवास मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पहले टूटे मकान में रहते थे, लेकिन सरकार की मेहरबानी से आज पक्के मकान में रह रहे हैं. इस योजना के तहत लाभ पहुंचाने के लिए PM मोदी और शिवराज सिंह चौहान को बहुत-बहुत धन्यवाद.

Advertisement

पक्के मकान की तीन किश्तें मिली

प्रधानमंत्री आवास योजना की महिला लाभार्थी माया बाई, मिना बाई, रेखा नायडे और ज्योति नायडे ने भी इस योजना के तहत पक्के मकान मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि मकान बनाने के लिए तीनों किश्त उनको मिल चुकी हैं.

किन लोगों पर होगा एक्शन ?

हरदा के CMO कमलेश पाटीदार ने बताया कि इस योजना से हरदा नगर पालिका की तरफ से 2017 से अब तक मे 6,813 मकान दिए गए हैं. इसमें करीब 504 प्रगति पर हैं. बाकी के मकान पूरे हो चुके हैं. 107 लोगों ने योजना के पैसे से मकान नहीं बनाया. उनको नोटिस देकर पैसों की वसूली की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : 

 PM आवास योजना में धांधली...गरीबों के नाम पर रसूखदारों को मिला घर, तस्वीरों ने खोली पोल

साहब कब मिलेगा आवास ? गरीब कर रहे इंतजार, ठेका कंपनी की मनमानी से लोग परेशान 

Topics mentioned in this article