PM Awas Yojana In MP : प्रधानमंत्री आवास (PM Awas Yojana) को लेकर एमपी के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिर से पांच लाख नए पीएम आवास बनेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि गरीबों के सपने साकार हो रहे हैं. गरीबों को पक्के मकान मिलेंगे. रविवार को विदिशा (Vidhisha) में एक कार्यक्रम में खुद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों को खुशियों का पत्र सौंपा.
दरअसल, देश के ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के दौरे पर थे. शिवराज सिंह ने रायसेन जिले के सुल्तानपुर में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए. साथ ही शिवराज सिंह ने यहां 91 लाख से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि, जिला रायसेन और सुल्तानपुर की जनता के साथ मेरा नेता या मंत्री का रिश्ता नहीं है, बल्कि हम सब एक परिवार है. सुल्तानपुर का हर इंसान मेरे लिए भाई-बहन है और बेटा बेटी, भांजे-भांजियां हैं.
हर गरीब को पक्का मकान
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हर गरीब को पक्का मकान मिले पीएम का संकल्प है और इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय दिन और रात परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है.भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2024-25 में 5 हजार 595 नए मकान स्वीकृत किए गए हैं और आवास प्लस सर्वे में 21 हजार 484 परिवार जोड़े गए हैं. वहीं रायसेन जिले में वर्ष 2024-25 में 28 हजार 982 लक्ष्य है, जिनमें 27 हजार 421 नए आवास स्वीकृत हो चुके हैं, जो स्वीकृति का 95% है.
रायसेन जिले में 98% आवास पूर्ण
साथ ही अब तक 2 हजार 219 मकानों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत रायसेन जिले में 98% आवास पूर्ण कर लिए गए है. रायसेन जिला संभाग में प्रथम और प्रदेश में सांतवें स्थान पर है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हर गांव, हर मोहल्ले को गरीबी मुक्त बनाना है. बहनों के लिए भी कई योजनाएं हैं, जिसमें लाड़ली बहना से लेकर लखपति दीदी की योजनाएं शामिल है.
ये भी पढ़ें- जिस नक्सली हिड़मा के खिलाफ चल रहा है दस हजार जवानों का सबसे बड़ा ऑपरेशन, उसके गांव पुवर्ती में दिखा ऐसा नजार
दोबारा से सर्वे प्रारंभ किया गया
इसी तरह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रायसेन जिले में 10 हजार 283 महिला स्वयं सहायता समूह है, जिनमें 1 लाख 13 हजार 190 सदस्य हैं. वहीं जिले में 34 हजार 154 लखपति दीदी हैं. वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जो परिवार पक्के आवास से वंचित रह गए हैं, उनके लिए दोबारा से सर्वे प्रारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि, अब हितग्राही घर बैठे भी अपने मोबाइल से सेल्फ सर्वे कर सकते हैं. इसके लिए अपने मोबाइल पर आवास प्लस एप लॉगिन कर आधार कार्ड नंबर के जरिए खुद की फोटो अपलोड करना है, फॉर्म जानकारी भरनी है, जानकारी भरते ही आपका नाम सर्वे की सूची में जुड़ जाएगा.
ये भी पढ़ें- MP News: मंदसौर में लोगों से भरी कार कुएं में गिरी, एक-एक कर 12 ने तोड़ा दम, चार लड़ रहे जिंदगी की जंग