Maadhya Pradesh Plane Crash: मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले के करैरा में हुए फाइटर प्लेन हादसे के बाद इसे उड़ा रहे जवान की जांबाजी भरा वीडियो सामने आया है. दरअसल, हादसे का अंदेशा होने के बाद पायलट ने ग्लाइडर की मदद से छलांग लगा दी. इस दौरान वह घायल हो गए, लेकिन ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल उनका रेस्क्यू किया. हालांकि, इस दुर्घटना में विमान पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई.
इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें जवान का हौसला देखने के बाद सभी लोग उनकी जांबाजी को सलाम कर रहे हैं. दरअसल, इस हादसे की खबर उन्होंने खुद ही अपने विभाग को दी. इस जांबाज पायलट ने हादसे के तुरंत बाद मोबाइल के जरिए अपने सीनियर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा जोशी जाधव बोल रहा हूं.वेस्ट में मैं इजेक्ट हुआ हूं, जहां पर एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है, मैं वहीं पर हूं. आसानी से देख सकते हो, मेरे साथ भोला सर थे. प्लीज जल्दी से मदद भेजो. पायलट जाधव ने अपनी लोकेशन बताई. इसके बाद उन्होंने कहा कि एयरक्राफ्ट जल रहा है, ऊपर से दिख जाएगा. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को चुप रहने को भी कहा. हालांकि, जिस समय वह फोन पर अपने अधिकारियों को जानकारी दे रहे थे, उस समय वह दर्द से कराह भी रहे थे. ऐसी आशंका है कि उनके कमर में अंदरूनी चोटें आईं हैं.
तत्काल मिली मदद
घटना की सूचना मिलते ही एयरफ़ोर्स की टीम हेलीकॉपटर से मौके पर पहुंची और घायल को लेकर रवाना हो गई. घायल को जवानों को सैन्य अस्पताल ग्वालियर ले जाया गया. इससे पहले घटना की सूचना मिलते ही शिवपुरी और ग्वालियर क़े पुलिस और प्रशासनिक अफसर और फोर्स के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल पायलट को फर्स्ट एड दिया.
यह भी पढ़ें- बार-बार भारतीय वायु सेना के Fighter Plane हो रहे हैं Crash, जानिए कब कहां हुई कितनी दुर्घटना
एयर फोर्स ने दिए जांच के आदेश
इस दुर्घटना के बाद एयरफोर्स हेडक्वार्टर ने इस पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल, प्राथमिक तौर पर बताया गया है कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ, लेकिन पूरे घटनाक्रम के पीछे असल मामला क्या है, इसकी पड़ताल के लिए एक जांच कमेटी बनाई जा रही है, जो पूरे मामले की जांच करेगी. इसके लिए विधिवत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- शिवपुरी में सेना का विमान हुआ क्रैश, हवा में धुआं देख दहल उठे लोग, इस हाल में मिला पायलट