Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष पर यात्रियों के लिए विशेष सुविधा; गया के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए शेड्यूल

Pitru Paksha 2025: पित्र पक्ष दिवंगत आत्माओं को समर्पित है और उन्हें प्रसन्न करने, क्षमा मांगने और पित्र दोष (पूर्वजों का शाप) से छुटकारा पाने के लिए है. इस अवधि के दौरान श्रद्ध, तर्पण और पिंड दान जैसे अनुष्ठान जन्म, जीवन और मृत्यु के चक्र से दिवंगत आत्मा को खुश करने के लिए किए जाते हैं. इस तरह के अनुष्ठान फाल्गु नदी में किए जाते हैं और उसके बाद विष्णुपद मंदिर, गया में विशेष प्रार्थना की जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष पर यात्रियों के लिए विशेष सुविधा; गया के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए शेड्यूल

Pitru Paksha 2025 Special Train: पितृपक्ष के पावन अवसर पर गया में पिंडदान एवं तर्पण हेतु बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा रानी कमलापति–गया–रानी कमलापति के बीच विशेष स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इस सुविधा से श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा के दौरान सुगमता एवं सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध होगा. रेलवे अधिकारी ने कहा कि "रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे इस विशेष सुविधा का लाभ उठाएँ तथा यात्रा से पूर्व अपने आरक्षण की पुष्टि कर लें. गाड़ियों की समय-सारिणी एवं ठहराव की नवीनतम जानकारी रेलवे के अधिकृत स्रोतों जैसे रेल मदद 139 या एनटीईएस ऐप से प्राप्त की जा सकती है."

ये गाड़ी चलेगी Pitru Paksha 2025 Gaya Special Train

गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति–गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 07 सितम्बर, 12 सितम्बर एवं 17 सितम्बर 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 13:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन प्रातः 09:30 गया पहुँचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 गया–रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 सितम्बर, 15 सितम्बर एवं 20 सितम्बर 2025 को गया स्टेशन से अपराह्न 14:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन पूर्वान्ह 10:45 बजे रानी कमलापति पहुँचेगी.

Advertisement

स्टॉपेज और कोच

दोनों दिशाओं में यह स्पेशल ट्रेन भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर ठहरेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 04 सामान्य श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी तथा 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच सहित कुल 22 कोच लगाए गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Pitru Paksha : जेल में कैदियों ने किया तर्पण, पिंडदान के लिए थी ये खास व्यवस्था

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Vote Chori Row: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का BJP पर वार; कहा- MP में वोट चोरी से बनी सरकार, लगाए ये आरोप

यह भी पढ़ें : DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, विष्णु सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 55 प्रतिशत डीए