Pilot Baba Death News: सैन्य युद्ध में कौशल दिखा चुके पायलट का ऐसा था सफर, PM मोदी ने भी लिया आशीर्वाद

Pilot Baba: वायुसेना से रिटायर होने के बाद पायलट बाबा ने आध्यात्मिक मार्ग अपनाने का फैसला लिया और पूरा जीवन आध्यात्मिक गतिविधियों को समर्पित कर दिया. उन्होंने देश और विदेश में कई आश्रम और आध्यात्मिक केंद्र स्थापित किए हैं. बाबा के निधन के बाद जूना अखाड़े सहित संत समाज व विभिन्न अखाड़े में शोक की लहर व्याप्त है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Pilot Baba Passed Away: श्री पंच दशनम जूना अखाड़े (Shri Panch Dashnaam Juna Akhada) के महामंडलेश्वर महायोगी कपिल अद्वैत सामनाथ गिरी ने 86 वर्ष की आयु आखिरी सांस ली. पायलट बाबा (Mahayogi Pilot Baba) के नाम से मशहूर ये महामंडलेश्वर देश के जाने-माने संत थे. पायलट बाबा 1962 के भारतीय-चीन युद्ध (India-China War) और फिर 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (India Pakistan War) का भी हिस्सा रहे थे. पिछले लंबे वक्त से वे खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे थे. उन्हें पायलट बाबा इसलिए कहा जाने लगा क्यों कि वे भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर थे.

पायलट बाबा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके महासमाधि के बारे जानकारी दी गई है. एक पोस्ट में लिखा है कि ओम नमो नारायण, भारी मन से और अपने प्रिय गुरुदेव के प्रति गहरी श्रद्धा के साथ, दुनिया भर के सभी शिष्यों, भक्तों को सूचित किया जाता है कि हमारे पूज्य गुरुदेव महायोगी पायलट बाबाजी ने आज महासमाधि ले ली है. उन्होंने अपना नश्वर शरीर त्याग दिया है.

ऐसा रहा है जीवन

► जन्म रोहतास जिले के बिशनपुरा गांव में 1938 में हुआ था.

► चंद्रमा सिंह और तपेश्वरी देवी के बेटे थे.

► पायलट बाबा योग विद्या में सिद्धस्थ थे.

► लंबे समय तक समाधि या मुत्यु जैसी शारीरिक अवस्था में प्रवेश करने के लिए जाने जाते थे.

► उनकी समाधि हमेशा जमीन के नीचे होती थी.

► भारत के साथ-साथ जापान और यूरोप में आश्रम हैं.

► पीएम मोदी और कई दिग्गजों ने बाबा से आशीर्वाद लिया है.

► आधा दर्जन पुस्तकें लिखी हैं.

रिटायर होने के बाद आध्यात्म की ओर

वायुसेना से रिटायर होने के बाद पायलट बाबा ने आध्यात्मिक मार्ग अपनाने का फैसला लिया और पूरा जीवन आध्यात्मिक गतिविधियों को समर्पित कर दिया. उन्होंने देश और विदेश में कई आश्रम और आध्यात्मिक केंद्र स्थापित किए हैं. बाबा के निधन के बाद जूना अखाड़े सहित संत समाज व विभिन्न अखाड़े में शोक की लहर व्याप्त है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bharat Bandh: आरक्षण के फैसले पर भारत बंद आज, पुलिस की तैनाती से स्कूलों की छुट्‌टी तक जानिए MP का हाल

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Liquor Scam Case: हाई कोर्ट में ED, ACB और EOW के खिलाफ दायर याचिकाएं खारिज

Advertisement

यह भी पढ़ें : Viral Video: स्वतंत्रता दिवस पर दिखा 'पंचायत' का सीन, SP के हाथ से गिरा कबूतर, अब सामने आयी ये बात

यह भी पढ़ें : MP की गोंड चित्रकला को मिला GI टैग, गोंड जनजाति की विशिष्ट कला ने बनाई Global स्तर पर अपनी पहचान

Advertisement
Topics mentioned in this article