Physiotherapist Death: अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरा फिजियोथेरेपिस्ट, हुई मौत, जांच में जुटी जबलपुर पुलिस

Jabalpur Physiotherapist Death: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. प्रारंभिक जांच में पुलिस को आत्महत्या की आशंका है. हालांकि सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Physiotherapist Death in Jabalpur: जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां यश हाइट अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 29 वर्षीय डॉ. भानु मोहर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से दतिया के निवासी थे और पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट थे.

अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरने से फिजियोथेरेपिस्ट की मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. प्रारंभिक जांच में पुलिस को आत्महत्या की आशंका है. हालांकि सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना के समय अपार्टमेंट परिसर में सुरक्षाकर्मी और आसपास के लोग मौजूद थे. फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है.

फ्लैट को किया सील 

सीएसपी गोरखपुर एमडी नागोतिया ने बताया कि मृतक भानु मोहर पिछले करीब छह महीने से यश हाइट्स अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में अकेले रह रहे थे. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने तक फ्लैट को सील कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई परिजनों के बयान के बाद की जाएगी.

पूरी हो चुकी थी फिजियोथेरेपी की पढ़ाई

मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा ने जानकारी दी कि डॉ. भानु वर्ष 2019 बैच के छात्र थे और उन्होंने बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी (बीपीटी) की पढ़ाई पूरी कर ली थी. अक्टूबर 2025 में पास आउट होने के बाद वो अलग रहकर जीवन यापन कर रहे थे. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वो कहां प्रैक्टिस कर रहे थे. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन भव्यता के साथ सम्पन्न: विदेशी मेहमानों ने दिखाया अपना दम, इथोपिया के धावक फिरोमोसा तो हरियाणा की मुन्नी देवी ने मारी बाजी

ये भी पढ़ें: पोराबाई नकल प्रकरण: CGBSE की फर्जी टॉपर को 18 साल बाद मिली सजा, किसी और से पेपर लिखवा कर हासिल किए थे 484 अंक

Advertisement
Topics mentioned in this article