Madhya Pradesh: MLA फूल सिंह बरैया के बयान पर स‍ियासी घमासान, BJP ने महिला व SC-ST का बताया अपमान

Phool Singh Baraiya MLA Madhya Pradesh: भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. भाजपा ने इसे महिला और SC-ST समाज के अपमान से जोड़ा और कांग्रेस से सार्वजनिक माफी, अनुशासनात्मक कार्रवाई व निष्कासन की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Phool Singh Baraiya:  मध्‍य प्रदेश के दत‍िया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के हालिया विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. भाजपा जिला जबलपुर द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि यह बयान किसी क्षणिक भूल का परिणाम नहीं है, बल्कि महिलाओं और एससी-एसटी समाज के प्रति कांग्रेस विधायक की बीमार, विकृत और आपराधिक सोच को उजागर करता है.

महिला सम्मान लोकतंत्र की बुनियाद: BJP

भाजपा ने कहा कि महिलाओं को वस्तु के रूप में प्रस्तुत करने वाली भाषा लोकतंत्र में न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि दंडनीय भी है. महिला सम्मान, स्वाभिमान और अधिकारों की प्रतीक है, न कि किसी प्रकार के प्रदर्शन या प्रयोग की वस्तु. पार्टी का आरोप है कि विधायक का बयान पूरे नारी समाज और विशेष रूप से एससी-एसटी वर्ग की महिलाओं का अपमान है.

SC-ST महिलाओं पर अपराधों का महिमामंडन अस्वीकार्य

प्रेस नोट में कहा गया है कि एससी-एसटी समाज की महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को महिमामंडित करना संविधान, कानून और मानवता तीनों का अपमान है. भाजपा ने इसे कांग्रेस की असंवेदनशील राजनीति का उदाहरण बताया है.

सोनिया-प्रियंका पर भी सवाल, चुप्पी क्यों?

भाजपा ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या फूल सिंह बरैया की यही मानसिकता कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेत्रियों सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर भी लागू होती है. यदि नहीं, तो इस आपत्तिजनक बयान पर उनकी चुप्पी क्यों है? पार्टी ने यह भी पूछा कि कांग्रेस संगठन में कार्यरत महिलाएं, विशेषकर एससी-एसटी समाज की महिलाएं, क्या अपने ही नेताओं के बीच सुरक्षित हैं?

Advertisement

महिला-विरोधी और दलित-विरोधी सोच का आरोप

भाजपा का कहना है कि विधायक के बयान से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस की राजनीति में महिलाओं को वस्तु की तरह देखने की विकृत सोच मौजूद है और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों को भी अनुचित शब्दों की आड़ में सही ठहराने की मानसिकता पनप रही है. पार्टी ने इसे महिला-विरोधी, दलित-विरोधी, संविधान-विरोधी और मानवता-विरोधी सोच करार दिया है.

सार्वजनिक माफी और निष्कासन की मांग

भाजपा ने मांग की है कि कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया से सार्वजनिक माफी मंगाई जाए, उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो और उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाए. पार्टी ने कहा कि जब तक ऐसा नहीं होता, कांग्रेस को महिला सम्मान और सामाजिक न्याय की बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

Advertisement

पुराने विवादों का भी किया जिक्र

प्रेस नोट में यह भी उल्लेख किया गया है कि फूल सिंह बरैया पूर्व में भी कई विवादित बयान दे चुके हैं. इनमें रानी लक्ष्मीबाई को लेकर टिप्पणी, एससी-एसटी समाज से जुड़े बयान और प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी देने जैसे मामले शामिल हैं.

महिला सशक्तिकरण योजनाओं का हवाला

भाजपा ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख किया. इसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, उज्ज्वला योजना, लाड़ली बहना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना शामिल हैं.

Advertisement

सड़क से सदन तक संघर्ष का ऐलान

भाजपा ने स्पष्ट किया कि महिला सम्मान उसकी संस्कृति, संस्कार और संकल्प है. पार्टी ने कहा कि महिला-विरोधी और दलित-विरोधी सोच के खिलाफ वह सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी.

 ये भी पढ़ें: Phool Singh Baraiya Net Worth: करोड़ों का कर्ज, 3 बंदूक और रेप पर बेहूदा थ्योरी, MLA फूलसिंह बरैया कौन हैं?

ये भी पढ़ें: फूलसिंह बरैया MLA ने क्‍यों बोला था-'मैं करवा लूंगा मुंह काला', अब खूबसूरती को बता रहे रेप की वजह, देखें VIDEO