बाइक से आए लुटेरे और चाकू की नोंक पर लूट लिया पेट्रोल पंप, घटना की सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल

लूट की इस घटना में पंप का एक कर्मचारी घायल भी हुआ है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाइक से आए लूटरों ने लूटा पेट्रोल पंप

Dhar News: धार के महू किशनगंज थाना क्षेत्र के मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (Mumbai National Highway) के ग्राम चौपाटी पर स्थित पेट्रोल पंप (Petrol Pump) से बीती रात एक अनोखी वारदात सामने आई. बाईक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोक पर पूरा पेट्रोल पंप ही लूट लिया. पहले वहां के कर्मचारी पर बदमाशों ने चाकू से हमला किया. बदमाशों ने 70 हजार नकदी भी लूट की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें :- Madhya Pradesh News: मैहर में चेचक से दो बच्चों की हुई मौत, कई गांवों में फैली बीमारी

Advertisement

अज्ञात बदमाशों ने लूटा पंप

बीती रात अज्ञात बदमाश बाईक पर सवार होकर आए. पहले लॉकर के बाहर सो रहे पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर चाकू से हमला किया. पेट्रोल कर्मचारी और बदमाशों के बीच काफी संघर्ष चलता रहा. अज्ञात बदमाश लॉकर की चाबी छीनने का प्रयास करते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे थे. वहीं पंप के अन्य कर्मचारी भी घटना देखकर मौके पर पहुंच गए. अज्ञात बदमाश लॉकर से 70 हजार रुपए नगदी ले जाने में सफल हुए.

Advertisement

एक कर्मचारी हुआ घायल 

लूट की इस घटना में पंप का एक कर्मचारी घायल भी हुआ है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल

पेट्रोल पंप के मालिक ने लूट की जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. एक बदमाश के हाथ में चाकू था जिसने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. बदमाश लॉकार में रखे करीब 70 हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गए. सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें :- आतंक का दूसरा नाम खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में पुलिस और सुरक्षाबलों ने डाला डेरा, खोला नया कैंप

Topics mentioned in this article