Satna: पेट्रोल पंप में बाइक सवार ने धारदार हथियार से कर्मचारी पर किए वार, कैश और बंदूक छुड़ाने का प्रयास

Attack on Petrol Pump Staff: सतना के नजीराबाद बाईपास स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार की रात तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप में लूट का प्रयास किया. बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से पैसों से भरा बैग छीनने और सुरक्षा गार्ड की बंदूक छीनने की कोशिश भी की. हालांकि, वो ऐसा नहीं कर पाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Petrol Pump Fight: सतना के पेट्रोल पर झगड़ा

Petrol Pump Fight Satna: सतना शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के अंदर हथियार बंद बदमाशों ने जमकर तांडव किया. नजीराबाद बाईपास स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार की दरम्यानी रात लूट के इरादे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरी घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों की करतूत कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पेट्रोल भर रहे कर्मचारी से विवाद करने लगे. इसके बाद उन्होंने कर्मचारी से मारपीट शुरू कर दी और सुरक्षा गार्ड की बंदूक छीनने की कोशिश की. हालांकि आरोपियों के सभी प्रयास नाकाम रहे.

पंप संचालक का क्या कहना है?

पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि जब कर्मचारी इरफान और गार्ड ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने धारदार हथियार से इरफान पर जानलेवा हमला कर दिया. उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मचारी से पैसों से भरा बैग भी छीनने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके.

Advertisement

बदमाशों ने पहले पेट्रोल भर रहे कर्मचारी से विवाद शुरू किया. फिर कर्मचारी से मारपीट की. जब कर्मचारी इरफान और सुरक्षा गार्ड ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो बदमाशों ने धारदार हथियार से इरफान पर हमला कर दिया. इस हमले में इरफान गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

पुलिस जांच जारी

घटना की सूचना पंप संचालक ने तत्काल पुलिस को दी और रविवार दोपहर को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि प्रकरण से जुड़े आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : KKR vs GT: कोलकाता vs गुजरात, राइडर्स और टाइटंस के मुकाबले में कौन मारेगा मैदान, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें : Poppy Seeds: गर्मियों में अमृत से कम नहीं खसखस! ठंडक, ताकत और ताजगी देने से लेकर पोषक तत्वों का है खजाना

यह भी पढ़ें : Mahakal Darshan: बाबा महाकल की शरण में 'रॉकी भाई', साउथ सुपर स्टार के साथ इस एक्ट्रेस ने भी लिया आर्शीवाद

यह भी पढ़ें : Excessive Heat: गर्मी ने आम जन से पक्षियों तक सबको किया परेशान, चढ़ते पारे में कैसे करें बचाव?