मालगाड़ी में चढ़कर ले रहा था सेल्फी, हो गया बड़ा हादसा

Selfie Accident in Satna: मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर एक युवक मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने की कोशिश में ओएचई वायर की चपेट में आकर झुलस गया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर

Satna News: मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सेल्फी लेने की कोशिश में एक युवक ओएचई वायर की चपेट में आकर झुलस गया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करंट से झुलसे युवक की पहचान प्रिंस चौधरी निवासी रावना टोला बताई जा रही है. 

जानकारी के अनुसार, रेलवे लाइन में मालगाड़ी खड़ी थी तभी प्रिंस उसमें चढ़कर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. जैसे ही मालगाड़ी पर खड़ा हुआ और सेल्फी के लिए हाथ बढ़ाया तभी उसे जोरदार करंट लगा जिससे वह जमीन पर नीचे गिरा. वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी. इसके बाद उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

सदमे में परिजन

ओएचई वायर से टकराने से झुलसे प्रिंस के परिजनों को गहरा सदमा लगा है. बेटे की हालत देखने के बाद पिता राजेश कुमार चौधरी भी स्तब्ध हैं. जब उनसे इस मामले में जानकारी के लिए मीडिया ने बात की तब वह केवल इतना ही बता पाया कि फोटो खींचते समय झुलसा है. इसके अलावा वह कुछ बता नहीं पा रहा है. 

Advertisement

शौक पड़ रहा भारी

सतना रेलवे स्टेशन के अंदर सेल्फी और रील बनाने की कोशिश में हादसे का यह दूसरा मामला है. स्टेशन में कोई भी व्यक्ति बिना किसी रोक-टोक के अंदर पहुंचता है और मालगाड़ी या रेल गाड़ी की छत पर चढ़ने की कोशिश करता है. इससे पहले भी ऐसा ही हादसा हो चुका है. हालांकि रेलवे प्रशासन इन घटनाओं से कोई सबक नहीं ले रहा है. मामले में जानकारी के लिए जब जीआरपी चौकी प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-IPL Season 18: कितना बदला रंगारंग क्रिकेट, वो दिग्गज क्रिकेटर्स, जो आज भी मैदान में डटे?