ग्वालियर में टेंपो बनाम ई रिक्शा! ड्राइवरों की हड़ताल से परेशान हुए आम लोग, जानें पूरा मामला

टेंपो चालकों की हड़ताल के चलते ग्वालियर के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही धरने के चलते कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ग्वालियर में नाराज टेंपो यूनियन द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई है.
ग्वालियर:

ग्वालियर में सोमवार को टेंपो चालक ई-रिक्शा संचालन बंद करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए. फूल बाग चौराहे पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान करते हुए टेंपो चालक धरने पर बैठ गए हैं. उनकी मांग है कि टेंपो संचालन के लिए तय किए गए रूट पर ई-रिक्शा संचालन को बंद किया जाए. टेंपो चालकों ने कहा कि जब तक शहर की सड़कों से ई रिक्शा बंद नहीं होंगे उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

टेंपो चालकों की हड़ताल के चलते ग्वालियर के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धरने के चलते कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें - MP के मालवा-निमाड़ अंचल में बाढ़ जैसे हालात, करीब 8700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

लंबे समय हो रही है मांग

दरअसल, शहर के 11 मुख्य रूट पर ई-रिक्शा संचालन को बंद करने की मांग को लेकर टेंपो चालक संघ द्वारा पिछले कई दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है. उनके द्वारा मंत्री, नेताओं से लेकर अधिकारियों तक को कई बार ज्ञापन दिया गया है, लेकिन ई-रिक्शा संचालन को बंद करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया. जिसके बाद नाराज टेंपो यूनियन द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई है.

Advertisement

11 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना

टेंपो चालकों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है जिसमें मुख्य मांग ई रिक्शा संचालन को टेंपो रूट से हटाने की है. टेंपो चालक संघ से जुड़े पदाधिकारी का कहना है कि जब तक शहर की सड़कों से ई रिक्शा बंद नहीं होंगे उनकी हड़ताल जारी रहेगी. टेंपो चालकों का कहना है कि ई-रिक्शा के चलते उन्हें सवारियां नहीं मिल पा रही हैं, जिससे उनको काफी नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ें - देवास : कांग्रेस के पूर्व पार्षद के ऑफिस पर छापा, चल रहा था जुआ, पकड़े गए 24 जुआरी

Advertisement
Topics mentioned in this article