सूखाग्रस्त बुंदेलखंड में चंदेलों ने बनवाए थे गजब के जल स्रोत, अब बावड़ियों को सुरक्षा की दरकार

MP News: बुंदेलखंड में चंदेल कालीन बावड़ियों का महत्व समझाते हुए लोगों ने इनकी सुरक्षा और संरक्षण की मांग की है. छतरपुर जिला प्रशासन ने 66 बावड़ियों को चिन्हित कर संरक्षित करने का काम शुरू किया है, लेकिन अभी भी कई बावड़ियों को सुरक्षा की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chandel period stepwells: बुंदेलखंड का नाम आते ही सूखा, भुखमरी और पलायन जैसे शब्द जहन में आते हैं लेकिन यहां स्थित चंदेल कालीन बावड़ियां अलग कहानी कहती हैं. चंदेल कालीन समय में बनाई गई संरचनाओं को देखकर लगता है कि उस समय जो संरचनाएं बनाई गई थी उनको बनाने के लिए जिस प्रकार से आर्किटेक्ट का प्रयोग किया गया होगा वह बहुत ही आधुनिक होगा... क्योंकि जिस प्रकार से छतरपुर जिले के पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन वहीं चंदेल कालीन बावड़ियों में आज भी पानी भरा हुआ है. हालांकि इस बावड़ियां मैं सिर्फ कुछ सुधार की जरूरत है. लोगों की मांग है कि सरकार इसे सुरक्षित करने की दिशा में कदम उठाए. 

गांव के लोग बताते हैं कि जब सबसे ज्यादा सूखा पड़ा था, उस समय इन बावड़ियों ने हम गांव लोगों की प्यास बुझाई थी. छतरपुर जिला प्रशासन के द्वारा कुछ बावड़ियां को सुरक्षित किया जा रहा है लेकिन अभी भी बहुत सारे चंदेल कालीन बावड़ियां ऐसी हैं जिनको सुरक्षित करने की जरूरत है.

Advertisement

लोगों का मानना है कि जो शेष बची बावड़िया हैं इनको भी सरकार को सुरक्षित और संरक्षित करने की जरूरत है. क्योंकि जब पूरे गांव का पानी सूख जाता है तो इन बावड़ियों से ही गांव के लोग अपनी प्यास बुझाते हैं. 

Advertisement

66 बावड़ियां चिन्हित

छतरपुर जिला प्रशासन ने 66 बावड़ियों को चिन्हित कर इसे संरक्षित करने का काम कर रही है. चंदेलकालीन बावड़ियों को पुनर्जीवित करने में मध्य प्रदेश का पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, जल संरक्षण पर काम करने वाली सामाजिक संस्थाएं और जनता एक साथ मिलकर काम करेगी. बता दें कि जल संरक्षण के लिए चंदेल राजाओं ने मध्य प्रदेश के जिलों में बावड़ियां बनवाए थे, जिससे बुंदेलखंड में पानी की कमी न हो सके. वहीं अब मध्य प्रदेश सरकार ने चंदेल कालीन राजाओं द्वारा निर्माण किए गए इन संरचनाओं और धरोहरों को बचाने के लिए छतरपुर जिले की 66 बावड़ियां और तालाबों को चिन्हित कर काम कर रही है.

Advertisement

शेष बावड़ियों को संरक्षित करने की मांग

चंदेल शासन ने इन बावड़ियों का निर्माण करवाया था. जो बची हुई बावड़ियां इनको और सुरक्षित करने की लोग मांग कर रहे हैं, जिससे पानी का स्रोत खतम ना हो. बता दें कि बुंदेलखंड में पानी का लगातार स्तर नीचे जा रहा है, लेकिन आज भी चंदेल कालीन बावड़ियों में पानी का स्तर अच्छा बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें- मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई जमकर फटकार, FIR पर रोक लगाने से किया इनकार, कल होगी सुनवाई

Topics mentioned in this article