जमीन से नहीं मिलता कॉल, टंकी पर चढ़कर करते हैं बात ! कावेली गांव की कहानी हैरान करने वाली

MP News in Hindi : कावेली और इसके आसपास के दर्जनों ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क की समस्या बनी हुई है. यहां के आदिवासी लोग डिजिटल दुनिया से दूर हैं और देश-दुनिया की जानकारी से कटे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जमीन से नहीं मिलता कॉल, टंकी पर चढ़कर करते हैं बात ! कावेली गांव की कहानी हैरान करने वाली

Digital India : पानी की टंकी पर चढ़े इस युवक की न तो कोई मांग है और न ही यह बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म शोले के वीरू की एक्टिंग कर रहा है... बल्कि ये युवक पानी की टंकी पर चढ़कर मोबाइल फोन का नेटवर्क खोज रहा है. डिजिटल इंडिया सरकार की एक बड़ी योजना है जिसका मकसद देश के लोगों को डिजिटल रूप से मजबूत बनाना है. लेकिन नक्सल प्रभावित बालाघाट का कावेली गांव डिजिटल इंडिया से कोसों दूर है. यहां मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट के ढूंढने के लिए लोगों को पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ता है. 

पानी की समस्या दूर करने के लिए प्रशासन ने गांव में पानी की टंकी बनाई थी. टंकी में पानी तो नहीं आया लेकिन अब इस टंकी का इस्तेमाल मोबाइल नेटवर्क का कनेक्शन ढूंढने के लिए जरूर हो रहा है.

टंकी पर ढूंढ रहे नेटवर्क

इंटरनेट नहीं होने से गांव के कई युवा सरकार की विकास योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. गांव के लोगों को जब भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना होता है... तो वे इस 40 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ते हैं और फिर इंटरनेट की मदद से दुनिया से जुड़ने की कोशिश करते हैं.

बगल के गांवों की भी यही कहानी

यह समस्या सिर्फ कावेली गांव की नहीं है बल्कि आसपास के कई गांवों में भी यही हाल है. इन गांवों के लोग आज भी इंटरनेट सेवाओं से जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं. जब इस मामले में कलेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने जल्द ही नेटवर्क समस्या दूर करने का आश्वासन दिया लेकिन इसका समय उनके पास भी स्पष्ट नहीं था.

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

क्या बोले जिला कलेक्टर ?

कावेली और इसके आसपास के दर्जनों ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क की समस्या बनी हुई है. यहां के आदिवासी लोग डिजिटल दुनिया से दूर हैं और देश-दुनिया की जानकारी से कटे हुए हैं. इसे लेकर जिला कलेक्टर मृणाल मीणा ने दूरभाष पर कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही नेटवर्क समस्या दूर करने की कोशिश की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

Topics mentioned in this article