विज्ञापन

ED, IT और CBI पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने किया चौंकाने वाला दावा, बोले-इन एजेंसियों ने एक भी  BJP नेता पर नहीं की कार्रवाई

Today News: पटवारी ने आरोप लगाया कि ED का काम सिर्फ और सिर्फ विपक्ष के नेताओं को परेशान करने की कार्रवाई करना है. उन्होंने दावा किया कि इस चार हजार मामलों में से ED की कार्रवाई में एक भी बीजेपी के नेता नहीं है. Ed कैसे कार्रवाई कर रही है, यह सब देश देख रहा है.

ED, IT और CBI पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने किया चौंकाने वाला दावा, बोले-इन एजेंसियों ने एक भी  BJP नेता पर नहीं की कार्रवाई

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने आरएसएस ( RSS) और बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. पटवारी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर विभाग (IT) और सीबीआई (CBI) भाजपा के इशारे पर काम कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अभी तक ED ने 4 हजार से ज्यादा कार्रवाई की हैं, लेकिन इसमें सिर्फ 2 का निराकरण हुआ है. बाकी 3898 के खिलाफ कोई मामला ही नहीं बना.

पटवारी ने आरोप लगाया कि ED का काम सिर्फ और सिर्फ विपक्ष के नेताओं को परेशान करने की कार्रवाई करना है. उन्होंने दावा किया कि इस चार हजार मामलों में से ED की कार्रवाई में एक भी बीजेपी के नेता नहीं है. Ed कैसे कार्रवाई कर रही है, यह सब देश देख रहा है. उन्होंने सौरभ शर्मा का उदाहरण देकर कहा कि सौरभ शर्मा के पास 500 करोड़ का इतना बड़ा दौलत का ज़खीरा मिला,  जो किसी को नहीं दिख रहा है. इससे साफ दिखाई दे रहा है कि सीबीआई, ED और IT कैसे काम कर रही है.

भाजपा को बताया सबसे भ्रष्ट पार्टी

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के मंत्रियों में लूट मची है. गूगल AI सब कैच करता है. आप सर्च कर लो, तो पता चल जाएगा कि भाजपा से भ्रष्ट पार्टी कोई नहीं है. उन्होंने गूगल का हवाला देते हुए कहा कि जब यह सर्च किया जाता है तो जवाब मिलता है कि भाजपा की तीन सरकारें सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं. अगर आप सर्च करेंगे किस पार्टी के नेता सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी है, तो बीजेपी के नेताओं का नाम सबसे ऊपर आएगा.

भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर भी बरसे

उन्होंने कहा कि करप्शन में जनता के पेट का निवाला छीना जा रहा है. इस वक्त देश सबसे ज्यादा कर्जदार है . देश में 50 साल की सबसे बड़ी बेरोजगारी है, तो इसका समाधान करना किसकी जिम्मेदारी है. जब नरेंद्र मोदी 10 साल से सत्ता में हैं, तब उनसे इन मुद्दों पर सवाल क्यों नहीं होता है.

विदेश मामले पर भी घेरा

नरेंद्र मोदी को ट्रंप ने कहा कि हम टैरिफ लगाएंगे और वो ट्रंप को गले लगाते हैं.फिर कहते हैं कि 56 इंच की छाती है, तो यह कैसी छाती है.  जीतू ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने एक दिन पहले ही कहा कि बांग्लादेश का प्रधानमंत्री हमारे प्रधानमंत्री के सामने ही भारत के हितों की अनदेखी करते हुए  क्रिटिसिज्म कर रहा है और उस पर भी पीएम मोदी मौन थे. उन्होंने कहा कि हम लोग अंदर चुनाव लड़ते हैं. नरेंद्र मोदी, बीजेपी, कांग्रेस एक दूसरे के विरोधी हैं, लेकिन वह देश के प्रधानमंत्री हैं. देश का प्रधानमंत्री तो देश का सम्मान होता है. इसमें कोई कांग्रेस और बीजेपी नहीं आती, लेकिन विदेश में जाकर यदि देश का प्रधानमंत्री देश का सम्मान नहीं करेगा, तो क्या हम सवाल नहीं करेंगे.

वक्फ कानून पर भी सरकार को घेरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी में वक्फ कानून पर कहा कि ये सरकार लोगों को बांटने वाले और अपने दोस्तों को लाभ पहुंचाने वाले कानून बनाती है. इससे पहले यही वह सरकार है, जिसने किसानों के खिलाफ भी तीन काले कानून लेकर आई थी. अब वक्फ बिल लेकर आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी पार्टी की सोच को समझने की जरूरत है. मनमोहन सिंह भी देश में 10 साल प्रधानमंत्री रहे और उसी दौरान उन्होंने कृषि के लिए भूमि अधिग्रहण कानून लाए थे. उन्होंने सूचना का अधिकार कानून दिया, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ था. उन्होंने गरीबों को भोजन की गारंटी दी .उन्होंने शिक्षा का अधिकार कानून दिया, ताकि हर बच्चे को शिक्षा मिल सके. उन्होंने वन अधिकार अधिनियम कानून दिया, ताकि आदिवासी जिस जमीन पर थे, उसे वहां का पट्टा मिल सके. इस प्रकार मनमोहन सिंह अलग-अलग कई सारे कानून लाए, जिससे आम जनता को अधिकार मिले और उससे देश को भी समृद्धि मिली. लेकिन बीजेपी क्या लेकर आई . बीजेपी सारे ऐसे कानून लेकर आई जिससे देश में ऊहापोह की स्थिति पैदा हुई. बीजेपी के समर्थकों ने घर में बैठकर तो ताली बजा ली, लेकिन वह जो कानून लेकर आए हैं, उससे डरे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Nursing College Sidhi: 20 करोड़ के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश नहीं! CBI जांच के बाद शो-पीस बने संस्थान

यह भाजपा और कांग्रेस में काम करने के तरीकों का अंतर है. कांग्रेस पार्टी देश को समृद्ध करने के तरीकों पर काम करती है और जनता को अधिकार देती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी लोगों को और मीडिया को डराने के लिए कानून लाती है.

यह भी पढ़ें- Indore Metro: इंदौर में मेट्रो रेल दौड़ने का रास्ता साफ, सीएमआरएस ने दी हरी झंडी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close