'कांग्रेस जिला अध्यक्षों की घोषणा जल्द', धार पहुंचे जीतू पटवारी ने दी ये बड़ी जानकारी

MP Congress Jila Adhyaksha: धार पहुंचे जीतू पटवारी से मीडिया ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों को लेकर सवाल किया. इसपर उन्होंने कहा कि जल्द नामों की घोषणा की जाएगी. इसमें से कितनी महिलाएं होंगी, ये लिस्ट आने पर ही पता लगेगा. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने और क्या कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धार में जीतू पटवारी ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर कही ये बात

Jitu Patwari in Dhar: जल्द ही पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस नए जिला अध्यक्षों की घोषणा करने वाली है, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने मध्य प्रदेश के धार (Dhar) जिले के धरमपुरी में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कितनी महिलाओं को प्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्ष की कमान मिलेगी, यह बात टीवी पर बताने की नहीं है.

क्या है एमपी में कांग्रेस का सृजन अभियान?

एमपी में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान चला रही है. इसी के माध्यम से वह प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति मजबूत करने के लिए जल्दी ही सारे जिलों में नए कांग्रेस जिला अध्यक्ष की घोषणा करने वाली है. इसको लेकर मीडिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से सवाल किया कि आखिर कब प्रदेश में नए जिला कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा होने वाली है. इस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी जिलों के नए जिला अध्यक्षों की घोषणा होगी.

ये भी पढ़ें :- 'आईजी साहब, दरोगा की शादी टूटी, तो मेरे पति पर लगा दिए झूठे केस, अब कर रहे हैं एनकाउंटर की तैयारी'

महिला भागीदारी पर पटवारी ने कही ये बात

जब मीडिया ने जीतू पटवारी से एक और सवाल किया कि आखिर कितनी महिलाओं को जिला कांग्रेस की कमान मिलेगी, तो इस सवाल के जवाब में जीतू पटवारी ने कहा कि यह बात टीवी में बताने की नहीं है. उनके इस जवाब के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Gwalior Railway Station से कांवड़ियों के उत्पात का वीडियो हुआ वायरल, नवयुवक एक्सप्रेस में रखे पार्सल प्लेटफॉर्म

Topics mentioned in this article