घर बुलाकर पटवारियों को बनाया बंधक, फिर परिजनों ने जमकर पीटा; जानिए पूरा मामला

Rewa Patwari: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के रघुराजगढ़ गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सीएम हेल्पलाइन की शिकायत की जांच करने पहुंची पटवारी टीम पर हमला किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गांव में पटवारी दल की टीम पर हमला कर दिया. पटवारियों का कहना है कि राजस्व दल को घर के अंदर बंधक बनाकर उनकी पिटाई की गई. मारपीट के बाद बुधवार को राजस्व अमले ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पीड़ित पटवारियों सहित आर आई ने चेतावनी दी है कि अगर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह काम नहीं करेंगे.

मामला रीवा जिले के मंनगवा थाना क्षेत्र में रघुराजगढ़ के गांव मंडल डेल्ही का है, जहां पटवारियों की टीम सीएम हेल्पलाइन की जांच करने पहुंचे थी.

घर के अंदर बैठाकर पीटा

रघुराजगढ़ में बीते दिन सीएम हेल्पलाइन की जांच के लिए राजस्व विभाग के चार लोगों की टीम जांच करने पहुंची थी. जांच दल को घर के अंदर बैठाया गया और उनके साथ परिवार ने मारपीट की. महिला पटवारी का कहना है कि मंडल डेल्ही में के परिवार कर्णध्वज सिंह, उनके पिता वरुणध्वज सिंह और बहन निकिता सिंह ने पटवारी दल को बंधक बना लिया, जहां उनके साथ जमकर मारपीट की गई. जांच दल में कुल चार लोग थे.

पटवारियों में ये लोग थे शामिल

RI एसपी प्रजापति, पटवारी कौशल कोल, शैली बोप्चे और अक्षय मिश्रा मौके पर मौजूद थे. पटवारी अक्षय मिश्रा ने बताया कि पहले टीम को घर के अंदर बैठाया गया और अचानक कर्णध्वज सिंह ने हमला कर दिया. इसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की. घटना की शिकायत लेकर रीवा कलेक्ट्रेट पहुंचे आरआई और पटवारी ने कलेक्टर प्रतिभा पाल को ज्ञापन देकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Advertisement

वहीं, कलेक्टर रीवा का कहना है कि यह शासकीय कार्य में बाधा डालने का गंभीर मामला है. पुलिस को निर्देश दिया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. अगर तीन दिन के अंदर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती तो पटवारी सोमवार से काम नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें- 10 साल की बेटी से नशेड़ी पिता ने की हैवानियत, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा