Patwari Bharti: नहीं थम रहा पटवारी भर्ती विवाद! अभ्यर्थियों ने राजधानी भोपाल में महाआंदोलन का किया आह्वान

Patwari Bharti: मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भर्ती को रद्द करने और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर प्रदेश भर के अभ्यर्थियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला. इसके साथ ही आगामी 28 फरवरी को राजधानी भोपाल में पटवारी भर्ती के खिलाफ आंदोलन का आह्वान किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अभ्यर्थियों ने सोमवार शाम को कैंडल मार्च निकालकर आंदोलन का आह्वान किया.

Patwari Recruitment Scam: मध्य प्रदेश में चर्चित पटवारी भर्ती (Patwari Bharti) घोटाले का विवाद थमने को का नाम नहीं ले रहा है. सरकार (MP Government) ने अभ्यर्थियों का आक्रोश कम करने के लिए जांच समिति का गठन किया था, लेकिन कमेटी द्वारा भर्ती को क्लीन चिट दिए जाने के बाद एक बार फिर से अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बार अभ्यर्थियों (Patwari Recruitment Candidates) ने सरकार से जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग की है. अभ्यर्थियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किए बिना ही भर्ती पूरी की जा रही है. इसी के खिलाफ अभ्यर्थियों ने आंदोलन (Protest in Bhopal) की चेतावनी दी है.

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के साथ ही उम्‍मीदवारों ने सोमवार शाम को प्रदेश के सभी जिला मुख्‍यालयों में कैंडल मार्च निकाला और पटवारी भर्ती रद्द किए जाने की मांग की. इंदौर में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले अभ्यर्थियों ने इंदौर के भंवरकुंआ में कैंडल मार्च निकालकर आगामी 28 फरवरी को भोपाल में पटवारी भर्ती के खिलाफ महाआंदोलन करने का आव्हान किया है.

Advertisement

सरकार दलाल और माफिया को संरक्षण दे रही

नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य रंजीत किसानवंशी ने कहा कि सरकार जांच के नाम पर शिक्षा के दलाल और माफिया को बचाने का काम कर रही है. सरकार जांच रिपोर्ट जारी करने से क्यों पीछे हट रही है? उन्होंने कहा कि जिस भर्ती में 40 से 50 प्रतिशत घोटाला हुआ है, उसमें सरकार पिछले दरवाजे से फर्जीवाडा करने वालों को संरक्षण देने का काम कर रही है. अब मध्य प्रदेश का छात्र व्यापम के दलालों और शिक्षा के माफियाओं पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक पीछे नहीं हटेगा. यह हमारा नारा है.

Advertisement

एक ही कॉलेज से निकले थे कई टॉपर

बता दें कि 2023 पटवारी भर्ती में उस समय विरोध हुआ जब पटवारी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी किए गए. रिजल्ट में भिंड के एनआरआई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज से 10 में से 7 टॉपर निकले थे. वहीं टॉप 20 में से 13 टॉपर इसी कॉलेज से थे. यह कॉलेज बीजेपी विधायक संजीव कुशवाह का था, जिसके बाद अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया और राजधानी भोपाल में धरना-प्रदर्शन किया था.

Advertisement

पटवारी टॉपर बेसिक सवालों के नहीं दे पाए जवाब

इसके साथ ही पटवारी टॉपर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. जिसमें एक मीडियाकर्मी पटवारी टॉपर से सामान्य ज्ञान के कुछ सवाल करते नजर आए थे. इस वीडियो में देखा गया था कि पटवारी भर्ती की टॉपर मध्य प्रदेश की राजधानी, प्रदेश में जिलों की संख्या और नर्मदापुरम संभाग में कौन से जिले हैं, इस तरह के सवालों के जवाब नहीं दे पाई थी. जिसके बाद से इस भर्ती पर प्रश्न चिन्ह उठा था.

पूर्व CM शिवराज ने दिए थे जांच के आदेश

इन मामलों के सामने आने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भर्ती प्रक्रिया रोक कर भर्ती के जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद जांच कमेटी बनाई गई और तय समय सीमा पर जांच सौंपने के आदेश दिए गए. हालांकि, जांच कमेटी ने जांच करने और उसकी रिपोर्ट सौंपने में काफी लेट-लतीफी की.

ये भी पढ़ें - मुख्यमंत्री के बदलते ही सेवाएं हुई समाप्त, धरने पर बैठे जनसेवा मित्रों ने पूर्व CM के वादों को दिलाया याद

ये भी पढ़ें - कैसे पढ़ेंगे बच्चे? स्कूल में शराबी और आवारा तत्वों का लगता है जमावड़ा, मैदान के बीचों बीच है नाली