Madhya Pradesh: पटवारी भर्ती परीक्षा को जांच आयोग ने दी क्लीन चिट, अब जल्द नियुक्ति करेगी सरकार,  ये है पूरा मामला 

Madhya Pradesh : पटवारी भर्ती का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. यहां  पटवारी भर्ती परीक्षा को जांच आयोग ने क्लीन चिट दे दी है. इसके बाद अब भर्ती की राह आसान हो गई है. अब घोषित परिणामों के आधार पर जल्द भर्ती होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Patwari recruitment exam got clean chit: मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा (Patwari recruitment exam) को जांच आयोग ने क्लीन चिट दे दी है. इसके बाद अब चयनित अभ्यर्थियों को सरकार जल्द नियुक्ति देगी. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए हैं. इसके मुताबिक़ इस भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति देने को कहा गया है. इसके अलावा ग्रुप 2 और सब ग्रुप 4 के भी परिणाम घोषित होंगे. बता दें कि पटवारी भर्ती  परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बाद जांच शुरू कर दी गई थी. ऐसे में भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी.

जून 2023 को जारी हुए थे परिणाम 

करीब 10 महीने से पटवारी भर्ती का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. इस भर्ती प्रक्रिया की जांच कर रही जांच आयोग की टीम ने भर्ती प्रक्रिया से रोक हटा दी है. बता दें कि नवंबर 2022 को कर्मचारी चयन मंडल ने ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 और पटवारी की संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया  था. प्रदेश के करीब 13 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दिलाई थी. जून 2023 को इसके परिणाम भी जारी हो गए थे. इसमें करीब  8,600 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. लेकिन इस बीच पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लग गया. इसे लेकर काफी बवाल हुआ और तत्कालीन शिवराज सरकार ने इसकी जांच के आदेश दे दिए थे. इसके लिए एक कमेटी गठित की थी. यह जांच कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर रही थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें MP पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का ऐलान: किसानों को लेकर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो गांव-गांव होगा आंदोलन

Advertisement

कांग्रेस ने भी जमकर घेरा था

पटवारी भर्ती चयन परीक्षा का परिणाम आते ही काफी हंगामा मच गया था. चुनावी साल होने के कारण कांग्रेस ने भी शिवराज सरकार को जमकर घेरा था. एक ही सेंटर से 114 लोगों का होने और यहां से ही 7 अभ्यर्थी टॉपर लिस्ट में आने से इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए थे. छात्रों ने भी जमकर हंगामा किया था. चयनित अभ्यर्थियों ने CM से मांग की थी कि विवादित टॉपर्स की नियुक्तियों पर रोक लगाई जाए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें MP के किसानों के लिए बड़ी खबर! CM मोहन यादव ने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराने के दिया आदेश