Panna: टाइगर रिजर्व में एक बार फिर दिखा अनोखा पक्षी, काले भेड़िए के बाद अब नजर आया मोटल्ड वुड आउल

Mottled Wood Owl in Panna: उल्लू की एक खास प्रजाति मोटल्ड वुड आउल आजकल पन्ना टाइगर रिजर्व में देखने को मिल रहे हैं. इसके लिए यहां आने वाले पर्यटक बहुत उत्सुक नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पन्ना टाइगर रिजर्व में नजर आया मोटल्ड वुड आउल

Panna News: गर्मी का मौसम शुरू होते ही अनोखे और विचित्र पशु-पक्षियों के दर्शन होने लगते हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में भी इन दिनों कई तरह के अनोखे पशु-पक्षी देखने को मिल रहे हैं. जहां कुछ दिनों पहले खास काले रंग का भेड़िया नजर आया था, वहीं, अब इस इलाके उल्लू की एक खास प्रजाति, मोटल्ड वुड आउल (Mottled Wood Owl) नजर आए हैं. इसको लेकर पर्यटक (Tourists) बहुत उत्सुक है. बता दें कि ज्यादातर पशु-पक्षी गर्मी के दिनों में पानी की खोज में अपने कंफर्ट जोन से बाहर आते हैं.  

सिर्फ नेपाल और भारत में पाया जाता है

पन्ना टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान पर्यटकों को मोटल्ड वुड आउल दिखा. बताया जाता है कि यह आउल केवल नेपाल और भारत में ही पाया जाता है. ऐसे में लोगों के अंदर इस आउल को लेकर काफी उत्सुकता भी है. उल्लू की ये खास प्रजाति बहुत कम नजर आती है और इस मौसम में इनका दिखना अच्छा माना जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Panna Tiger Reserve: कैमरा ट्रैप में कैद हुई दुर्लभ काले भेड़िये की Image, रिजर्व में खुशी का माहौल

Advertisement

विलुप्त प्रजाति का भेड़िया आया था नजर

इन दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व में एक काले रंग का भेड़िया भी देखने को मिल रहा है. इसकी फोटो यहां लगे कैमरा ट्रैप ने भी कैद की. देखने में यह काफी भयानक और खूंखार नजर आ रहा है. ये किसी भी तरह का शिकार करने में माहिर माने जाते हैं. पन्ना रिजर्व में दिखने वाले वन्यजीव बहुत खास और अनोखे होते हैं. बीते कई दिनों से यहां अनोखे भालू, काले रंग के भेड़िए और अनोखे बाघ देखने को मिले थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Ratlam: रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ, दहशत ऐसी, चार दिन से घरों से बाहर नहीं निकले लोग

Topics mentioned in this article