पन्ना : राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मंदिर के गर्भग्रह में किया था हंगामा

पन्ना के जुगलकिशोर मंदिर में महारानी जितेश्वरी देवी ने हंगामा किया .उन्होंने जबरन पुजारी से चंवर छुड़ाई और आरती करने के लिए गर्भगृह में प्रवेश कर गईं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पन्ना जिले के प्रसिद्ध भगवान श्री जुगलकिशोर जी के मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान पन्ना राजघराने की महारानी जितेश्वरी देवी ने हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने जबरन पुजारी से चंवर छुड़ाई और आरती करने के लिए गर्भगृह में प्रवेश कर गईं. उन्होंने इस दौरान पुजारियों से अभद्रता भी की. हालांकि महारानी को धक्के मारकर मंदिर से बाहर निकाला गया. लेकिन पन्ना के इतिहास में अब तक की यह सबसे निंदनीय घटना के सामने आने के बाद भक्तों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Khairagarh Assembly : खैरागढ़ से पूर्व CM रमन सिंह के भांजे विक्रांत सिंह को मिला टिकट

जीतेश्वरी देवी को घसीटकर बाहर निकाला गया

जीतेश्वरी देवी को घसीटकर बाहर निकाला गया

दरअसल पन्ना जिले समेत समूचे बुंदेलखंड के सबसे प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी के मंदिर में हर वर्ष की तरह इस साल भी रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था. जैसे ही भगवान के पट खुले और आरती शुरू हुई. वैसे ही अचानक मंदिर के अंदर पन्ना महारानी जितेश्वरी देवी पहुंची और उन्होंने गर्भगृह के समीप जाकर पुजारी से चंवर छुड़ाई. इसके बाद पुजारियों से अभद्रता भरी भाषा से बातचीत करने लगीं.

Advertisement

इस बीच आरती में विघन आने की वजह से पुजारी ने आरती बीच मे ही रोक दी

इस बीच आरती में विघन आने की वजह से पुजारी ने आरती बीच मे ही रोक दी. लेकिन महारानी आरती करने के लिए मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गईं और आरती उठाने की कोशिश करने लगीं. जिसका विरोध वहां उपस्थित पुजारी और श्रद्धालुओं ने किया.

Advertisement

उन्होंने गर्भगृह के समीप जाकर पुजारी से चंवर छुड़ाई

जिसके बाद उन्हें घसीटकर बाहर निकाला गया. इतना ही नहीं इस दौरान वह महिला पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता करने लगीं. जिसके बाद उन्हें पुलिस महिलाकर्मियों ने मंदिर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया, लेकिन पन्ना के इतिहास में यह घटना बहुत निंदनीय मानी जा रही है.

Advertisement

महारानी आरती करने के लिए मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गईं और आरती उठाने की कोशिश करने लगीं

पुजारियों के साथ भी की अभद्रता

हालांकि, इस मामले पर पन्ना एसपी सांई कृष्ण एस थोटा ने बताया कि मंदिर में जन्मोत्सव के दौरान राजपरिवार के महाराज की ओर से चंवर डुलाने की परंपरा यहां चली आ रही थी. महराज नहीं हैं, इसलिए उनके पुत्र को आना था, लेकिन वह भी नहीं आ पाए. इसलिए उनकी माता जितेश्वरी देवी मंदिर आईं थीं. जिसे मंदिर के किसी कमेटी सदस्य की तरफ से ही बुलाया गया था, लेकिन वह गर्भगृह में प्रवेश कर गईं और उन्होनें आरती करने का प्रयास किया.

इस दौरान उन्होंने पुजारियों के साथ भी अभद्रता की

इस दौरान उन्होंने पुजारियों के साथ भी अभद्रता की. जिससे कुछ समय के लिए जन्मोत्सव में समस्या उत्पन्न हुई, लेकिन अब हम इस मामले में जांच कर वैधानिक कार्रवाई करेंगे. पन्ना एसपी ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि महारानी जितेश्वरी देवी पर एफआईआर दर्ज की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कटनी : शहर में राहत की बारिश बनी आफत, जगह-जगह पानी भरने से यातायात प्रभावित

Topics mentioned in this article