MP Crime: बेरहमी से पीटा, जहर भी पिलाया... कलयुगी पति, सास और ससुर पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप

MP CRIME NEWS: पन्ना में एक महिला ने अपने पति, सास और ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसे जहर देने की कोशिश की और उसके हाथ को गर्म तेल से झुलसा दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Panna Crime: मध्य प्रदेश के पन्ना में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. कलयुगी पति, सास, ससुर ने मिलकर अपनी ही पत्नी और बहू को इस हद तक प्रताड़ित किया कि अब महिला के आंसू नही रुक रहे हैं. इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने पति, सास ससुर पर हाथ जलाने और ज़हरीला पदार्थ खिलाकर जान से मारने का प्रयास करने के भी आरोप लगाए हैं. महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गल्ला मंडी के पीछे टिकुरिया मोहल्ला की रहने वाली महिला अर्चना द्विवेदी उम्र- 26 ने केातवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनकी शादी 12 जून 2023 को सुधर्म द्विवेदी के साथ हुई थी. उनकी 6 माह की बेटी भी है. शादी के कुछ दिन बाद पति सुधर्म द्विवेदी, सास केतकी द्विवेदी और ससुर राजा भईया द्विवेदी दहेज में कार की मांग करने लगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, “मैंने माता-पिता को बताया तो उन्होंने कहा हमने अपनी हैसियत के अनुसार 16 लाख रुपये से अधिक का दहेज दिया दिया है. कार देने की हैसियत नहीं है. इसके बाद पति, सास, ससुर रोज मारपीट कर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. मैंने पूरी घटना माता-पिता को बताई तो मेरे माता-पिता ने उन्हें समझाया था. 27 अप्रैल की शाम में खाना बना रही थी तभी सास केतकी ने कड़ाही का गरम तेल ऊपर डाल दिया, जिससे उनका हाथ झुलस गया. फिर 29 अप्रैल को मुझे फिनायल जैसा कुछ पिला दिया. 

Advertisement

मामला दर्ज 

पीड़िता की शिकायत पर पति, सास, ससुर के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें : GT vs SRH: गुजरात vs हैदराबाद, गिल-सुदर्शन-हेड कौन दिखाएगा जलवा? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

Advertisement


 

Topics mentioned in this article