सर्वसमाज के लोगों ने किया कलेक्ट्रेट का घिराव, आरक्षक लाइन अटैच, जानें क्या है पूरा मामला?

Panna News: बता दें कि बीते दिनों कलिंजर से लौटते वक्त नागौद के रहने वाले व्यापारी रवि देव मिश्रा और उनके दो अन्य साथियों को बृजपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के नाम पर बृजपुर तिराहा पहाड़ीखेरा में रोका. जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी के साथ मार पीट कर उसके पैसे छीन लिए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सर्व समाज के लोगों ने पन्ना कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया.

Policeman snatched money from businessman in Panna: मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna) में पुलिस (Panna Police) द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद सतना (Satna) और नागौद (Nagod) के सर्व समाज के लोग पीड़ित के पक्ष में पन्ना कलेक्ट्रेट (Panna Collectorate) का घेराव कर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद एसडीओपी द्वारा आश्वासन देने के बाद सर्व समाज के लोगों ने धरना खत्म किया. इसके साथ ही पुलिस आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया.

पुलिसकर्मियों ने छाने रुपये और धमकाया

बता दें कि बीते दिनों कलिंजर से लौटते वक्त नागौद के रहने वाले व्यापारी रवि देव मिश्रा और उनके दो अन्य साथियों को बृजपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के नाम पर बृजपुर तिराहा पहाड़ीखेरा में रोका. जिसके बाद पुलिस ने सीट बेल्ट के नाम पर जुर्माने की मांग की. जबकि पीड़ित रवि देव ने बताया कि उस समय वाहन चालक ने सीट बेल्ट लगा रखा था, फिर भी पुलिसकर्मी विनय कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा जबरन पैसा वसूलने का प्रयास किया गया.

Advertisement

रवि देव ने बताया कि विरोध करने पर पुलिस वालों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. इसके साथ ही उन्हें बृजपुर थाना की पुरानी बिल्डिंग में लेकर गए, जहां करीब 2 घंटे तक उन्हें बंधक बनाकर रखा गया और मारपीट की गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनसे 50 हजार रुपए छीन लिए और ब्राह्मण होने की वजह से जबरन पैर धुलवाकर उनका सिर जूते में रखवा कर अपमानित किया. रवि देव ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें फर्जी कट्टा का केस बनाने की भी धमकी दी.

Advertisement

पहले भी की थी शिकायत

पीड़ितों के द्वारा पन्ना पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद आज बुधवार को पीड़ितों के साथ काफी संख्या में ब्राह्मण समाज और सर्व समाज के लोगों ने पन्ना कलेक्ट्रेट का घेराव किया और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए. पीड़ित के धरने के बाद एसडीएम और एसडीओपी की समझाइश और कार्रवाई के आश्वासन देने के बाद धरना खत्म हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें - MP अजब है! 'कुलदेवता' मान कर जिसे पूज रहे थे किसान वो निकला डायनासोर का अंडा

ये भी पढ़ें - पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय अमरकंटक दौरे पर, रास्ते में लोगों ने किया भव्य स्वागत

Topics mentioned in this article