Dog Bite Cases in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) में कुत्तों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है. दरअसल, यहां रविवार को एक दिन में ही 13 बच्चों को कुत्तों ने अपना निशाना बनाया, जिससे ये बच्चे लहूलुहान हो गए. इसके अलावा, इन कुत्तों ने एक महिला को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया. इसके बाद निगम की और से इन कुत्तों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जब एनडीटीवी रिपोर्टर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे, तो बड़ी हैरान करने वाली बातें सामने आई.
दरअसल, रविवार देर शाम खंडवा के जिला अस्पताल में उसे वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक के बाद एक 13 मासूम बच्चों को कुत्ते काटने के बाद अस्पताल में इलाज़ के लिए लाया गया. उस समय अस्पताल में चारों तरफ सिर्फ मासूमों की चीख पुकार ही सुनाई दे रही थी. या फिर कुत्तों के हमले में घायल बच्चों के परिजनों का आक्रोश दिख रहा था. दरअसल, यहां हर कोई कुत्ते के काटने से परेशान थे.
लोगों में खौफ बरकरार
घटना के बाद जब एनडीटीवी संवाददाता ग्राउंड जीरो पर पहुंचे, तो लोग एक के बाद एक अपनी-अपनी शिकायत लेकर पहुंचने लगे. यहां एक हर एक शख्स पागल कुत्तों के आतंक से भयभीत नजर आया. हालांकि, जब इस मामले में खंडवा नगर निगम के उपायुक्त सचिन सिटोके से बात की गई तो उन्होंने कुत्तों के बधियाकरण का राग अलापने लगे. उन्होंने आतंक मचा रहे पागल कुत्तों को पकड़ने के बजाए बधियाकरण का राग अलापने लगे. उन्होंने बताया कि विशेष अभियान चला कर हमने कुत्तों को पकड़ कर उनका बधियाकरण किया है.
लोगों ने ये बताई पीड़ा
वहीं, जब एनडीटीवी संवाददाता जब उस जगह पर पहुंचे, जहां 13 मासूम बच्चों को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया था, तो यहां लोगों ने बताया कि यहां सुबह और शाम दोनों ही समय कुत्तों का झुंड आ जाता है . ये कुत्ते कभी-कभी तो इतने हिंसक हो जाते हैं कि यहां से गुजरने वाले बच्चों से लेकर बड़ो तक पर ये कुच्चे हमलावर हो जाते हैं. इन लोगों ने बताया कि हमने कई बार नगर निगम से इसकी शिकायत भी की, लेकिन नगर निगम सिर्फ दिखावे की कार्रवाई करता है.
महापौर बोलीं, हम ऑब्जरवेशन कर रहे हैं
इधर, नगर निगम महापौर अमृता अमर यादव का दावा है कि उन्होंने आतंक मचाने वाले कुत्ते को पकड़वा कर बधियाकरण केंद्र पहुंचवा दिया है. उन्होंने कहा कि हम पूरी घटना का ऑब्जरवेशन कर रहे हैं कि आखिर कुत्ते क्यों इतने हिंसक हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम जो भी कर सकते हैं. हम वह करेंगे.
रेबीज फैलने का है खतरा
शहर में कुत्तों के बढ़ते आतंक पर जिला अस्पताल के महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने कहा कि कुत्ते हो या जंगली जानवर इनका काटना बहुत ही हानिकारक होता है . दरअसल, इनके काटने से रेबीज जैसी संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जाती है. ये इतना खतरनाक होता है कि अगर समय पर इलाज़ न मिले तो इससे जान भी जा सकती है. गनीमत थी कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में डॉग बाइट की दवा मौजूद है . जिसके चलते सभी पीड़ितों के इलाज में पूरी मदद भी मिल रही है.
यह भी पढ़ें- शहडोल में बारातियों से भरी पिकअप पलटी, चार की मौत और 20 लोगों के घायल होने से मचा कोहराम
गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब खंडवा में किसी कुत्ते का आतंक देखने को मिला हो. इससे पहले भी यहां आवारा कुत्तों ने कई लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया था, लेकिन नगर निगम हर बार सिर्फ आश्वासन ही देते नजर आता है. इन आवारा कुत्तों पर कारवाई कब होगी या इन घटनाओं पर लगाम कब लगेगी. इसका जवाब किसी के पास नहीं है.
यह भी पढ़ें- खाने में नहीं मिला मुर्गा-बकरा तो चल गए लठ, शादी से पहले ही दूल्हा और दुल्हन पक्ष में जमकर मारपीट