Corruption : 15 हज़ार रुपये के लिए पंचायत सचिव का बिक गया इमान, घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

Umariya Zila : लोकायुक्त रीवा की 12 सदस्यीय टीम ने पूरी योजना बनाकर कार्रवाई की. फरियादी ने सचिव को पहले 5,000 रुपये की पहली किस्त उसके घर पर जाकर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Corruption : 15 हज़ार रुपये के लिए पंचायत सचिव का बिक गया इमान, घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक भ्रष्ट अधिकारी की पोल खुली है. जिले के मानपुर जनपद में लोकायुक्त पुलिस ने एक पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. सचिव ने अमृत सरोवर निर्माण में इस्तेमाल की गई JCB मशीन के बिल के भुगतान के बदले रिश्वत मांगी थी. दरअसल, ग्राम पंचायत माला में अमृत सरोवर का निर्माण किया गया था. इसमें इस्तेमाल हुई JCB मशीन के मालिक अंकुर तिवारी ने जब अपना भुगतान मांगा तो पंचायत सचिव संतोष सोनी ने 15,000 रुपये रिश्वत की मांग की. भुगतान में हो रही देरी से परेशान होकर अंकुर तिवारी ने लोकायुक्त रीवा से शिकायत की.

लोकायुक्त ने कैसे की कार्रवाई ?

लोकायुक्त रीवा की 12 सदस्यीय टीम ने पूरी योजना बनाकर कार्रवाई की. फरियादी ने सचिव को पहले 5,000 रुपये की पहली किस्त उसके घर पर जाकर दी. इसके बाद आज बाकी 10,000 रुपये देने की योजना बनाई गई. जैसे ही सचिव संतोष सोनी ने 10,000 रुपये की रिश्वत ली, लोकायुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

4 हज़ार के लिए डोल गया ईमान ! किसान की शिकायत पर रंगे हाथ पकड़ा पटवारी

सूझ-बूझ से हुआ घूसखोरी का खुलासा, हज़ार रुपये के लिए पंचायत सचिव ने हद कर दी

अपने ही दफ्तर के चपरासी से घूस ! रंगे हाथों पकड़े जाने पर FIR दर्ज, जानें मामला

50 हजार के लालच में बिका पटवारी का इमान, घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, FIR दर्ज

आरोपी सचिव से पूछताछ जारी 

लोकायुक्त की इस कार्रवाई से पंचायत क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. सचिव के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया गया है. टीम ने रिश्वत की रकम को भी जब्त कर लिया है. पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है. फिलहाल, आरोपी पंचायत सचिव से पूछताछ जारी है. लोकायुक्त टीम ये भी जांच कर रही है कि क्या उसने पहले भी ऐसे किसी मामले में रिश्वत ली है. लोकायुक्त की टीम का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. साथ ही भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisement
Topics mentioned in this article