Cyber Hack: ग्वालियर जिले में रविवार को साइबर अपराधियों ने एक पंचायत सचिव को शिकार बनाया और चकमा देकर उन्होंने पंचायत सचिव के खाते से 10 लाख रुपए उड़ा लिए. ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पंचायत को हैकर्स ने गैस का बिल कम करने का प्रलोभन दिया था. पंचायत सचिव झांसे में आ गए और 10 लाख रुपए गंवा बैठे.
शाम तक छूट ही जाऊंगा, और हंसी पर काबू नहीं रख पाया बाबू, रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया था आरोपी
गौरतलब है प्रदेश में लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस साइबर हमलों से लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, बावजूद इसके घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही है. साइबर हमलों में डिजिटल अरेस्ट के मामले अधिक सामने आ रहे हैं.
ऑनलाइन ठगी के ताजा शिकार ग्राम पंचायत सचिव की पहचना मनोज शर्मा के रूप में हुई है. ग्वालियर के थाटीपुर थाना इलाके के सुरेश नगर में रहने वाले मनोज शर्मा ने सायबर थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले अवंतिका गैस कम्पनी का मैनेजर बनकर बिल ज्यादा आने का हवाला दिया और कम कराने का दावा किया.
Lawrence Henchmen:गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का खास गुर्गा गिरफ्तार, असलहा और जिंदा कारतूस बरामद
युवक की आ गई मौज, बैंक खाते में अचानक आ गए 58 करोड़ 61 लाख रुपए, अब पीछे पड़ी आईटी
भेजे गए एपीके लिंक पर करते ही हैक हो गया पंचायत सचिव का फोन
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक पंचायत सचिव मनोज शर्मा ने जब हैकर्स के भेजे एपीके लिंक को क्लिक किया तो उसके मोबाइल पर फाइल की लिंक ओपन हो गई. इस प्रक्रिया से पंचायत सचिव के खाते से 10 रुपए का भुगतान हो गया, लेकिन बाद में उसका मोबाइल बन्द हो गया और हैकर्स ने उनके खाते में मौजूद 10 लाख रुपए उड़ा दिए.
ऐप लिंक पर क्लिक करते ही बंद हो गया फोन और हैकर्स ने उड़ा लिए पैसे
पीड़ित मनोज का कहना है कि बिल अपडेट कराने की कार्रवाई के दूसरे दिन उनके मोबाइल पर एक के बाद एक दो मेसेज आए, जिसमें उनके खाते से 10 लाख रुपए निकाले गए थे. उसके बाद एसपी ऑफिस पहुंचकर पंचायत सचिव ने एसपी धर्मवीर से आपबीती सुनाई. पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-Fengal Storm: क्या है फेंगल तूफान? दिखने लगा है रहा असर, अभी शुरू हुई है ठंड और इतना नीचे गिर गया पारा