शिमला-मनाली नहीं... न्यू ईयर पर MP के इस हिल स्टेशन पर जरूर बनाएं घूमने का प्लान, मिलेगा प्राकृतिक नजारों का मजा

Best Places To Visit In New Year: पचमढ़ी मध्य भारत का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यहां शांत वातावरण में बहते झरनों के गीत पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tourist Places in MP: अगर आप नए साल के खास मौके पर खूबसूरत जगहों पर जाना चाहते हैं तो आप मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन जरूर जाएं, क्योंकि यहां इतिहासिक, सांस्कृतिक के साथ प्राकृतिक नजारों का मजा मिलेगा. यहां के हरे-भरे और शांत वातावरण में बहुत-सी नदियां, पहाड़, जंगल और झरनों के गीत पर्यटकों को जन्नत सा सुकून देते हैं. 

शीतकालीन छुट्टियों में घूमने-फिरने का दिन चल रहा है. इसलिए आज आप मध्य प्रदेश की एक बेहद खूबसूरत वेकेशन डेस्टिनेशन के बारे में जान लें. यहां अभी से क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की आमद शुरू हो गई है.
दरअसल, सतपुड़ा की हसीन वादियों में 'पचमढ़ी महोत्सव' होने जा रहा है. पचमढ़ी महोत्सव 2024-25 के दौरान सांस्कृतिक समृद्धि का संगम देखने को मिलेगा. पचमढ़ी महोत्सव 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक होगा. इस पचमढ़ी महोत्‍सव में आकर्षण का मुख्‍य केन्‍द्र कार्निवाल का आयोजन होगा. 

कार्निवल के साथ होगा पचमढ़ी महोत्सव का आयोजन

पचमढ़ी में इस वर्ष 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले पचमढ़ी महोत्सव 2024 25 पर्यटकों के लिए एक अनूठा अनुभव साबित होगा. साहसिक गतिविधियों से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक, इस महोत्सव में हर उम्र और रुचि के पर्यटकों के लिए कुछ न कुछ खास होगा.

इस बार पचमढ़ी महोत्सव में मिलेगा खास

इस वर्ष पचमढ़ी महोत्सव में साहसिक ट्रेकिंग, कैम्पिंग, साइकलिंग, और अन्य साहसिक गतिविधियों का आयोजन होगा. इसके साथ ही सांस्कृतिक लोक नृत्य, संगीत, आर्मी बैंड और योग की विशेष प्रस्तुतियां पर्यटकों को आकर्षित करेंगी. खासतौर पर पचमढ़ी रन, भोजन मिलेट कैफे, जैविक खाद्य महोत्सव और ताजे प्राकृतिक उत्पादों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा. साथ ही पक्षी दर्शन, प्रकृति भ्रमण और तितली दर्शन जैसी गतिविधियां पर्यटकों को प्रकृति के करीब लाएंगी.

Advertisement

ट्रैकिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

हेरिटेज रॉक आर्ट पेंटिंग, हेरिटेज वॉक, तारों का अवलोकन, और धार्मिक स्थल जैसे चौरागढ़, महादेव मंदिर और अन्य मंदिर यात्रा भी महोत्सव का हिस्सा होंगे. ये गतिविधियां पचमढ़ी की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का अन्वेषण करने का अनूठा अवसर प्रदान करेंगी.

इतिहासिक, सांस्कृतिक के साथ प्राकृतिक नजारों का मिलेगा मजा 

पचमढ़ी महोत्सव के दौरान 26 दिसंबर को एक रंगारंग कार्निवल का आयोजन होगा, जो कि महोत्‍सव का मुख्‍य आकर्षण का केन्‍द्र होगा, जिसमें पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद 29 दिसंबर को मिलिट्री बैंड द्वारा एक सुमधुर संगीत प्रस्तुति दी जाएगी. महोत्सव में खासतौर पर 30 दिसंबर को सारेगामापा और बॉलीवुड गायिका इशिता विश्वकर्मा अपने मधुर स्वरों से महोत्सव को संगीतमय बनाएंगी. 31 दिसंबर को हास्य कवि श्री हिमांशु बवंडर (शर्मा) पर्यटकों के लिए हंसी-ठहाकों के साथ वर्ष 2024 को विदाई देंगे.

Advertisement

नववर्ष उत्सव के दौरान पर्यटक पचमढ़ी में वर्ष 2025 के पहले सूर्योदय का आनंद लेंगे. पचमढ़ी का प्राकृतिक सौंदर्य और शांति नए साल का स्वागत करने के लिए एक उत्तम स्थल प्रदान करेगा. पचमढ़ी महोत्सव का एक सप्ताह का यह आयोजन पर्यटकों को साहसिक गतिविधियों, सांस्कृतिक समृद्धि और धार्मिक अनुभवों का संपूर्ण मिश्रण प्रदान करेगा, जिससे हर व्यक्ति को एक सकारात्मक और उत्साही अनुभव प्राप्त होगा. पचमढ़ी महोत्सव 2024-25 पर्यटन, संस्कृति और साहसिक गतिविधियों का अद्वितीय संगम साबित होगा और पर्यटकों के लिए यादगार पल प्रदान करेगा.

ये भी पढ़े: शव के साथ यौन संबंध केस में आरोपी क्यों हुआ बरी? हाईकोर्ट ने नेक्रोफीलिया का किया जिक्र, जानें क्या है ये बीमारी

Advertisement
Topics mentioned in this article