ऑपरेशन सिंदूर को लेकर MP के दो शहरों में अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा, जारी हुए ये निर्देश  

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. यहां के दो शहरों में अलर्ट जारी किया गया है.  इंदौर में बिना अनुमति के सभी आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. ग्वालियर में भी सतर्कता बरती जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अलर्ट मोड पर ग्वालियर का प्रशासनिक अमला.

Operation Sindoor MP Alert: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर है. हर तरह के हालातों से निपटने की तैयारी चल रही है. वैसे प्रदेश के सभी शहरों में तो सतर्कता है ही लेकिन प्रदेश के दो शहरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसमें इंदौर और ग्वालियर शामिल है. 

इंदौर में तो हालात और सख्त हैं यहां धारा 163 (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023) के तहत सभी धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक आयोजनों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.

Advertisement

इंदौर के अलावा ग्वालियर में भी ख़ास चौकसी बरती जा रही है. आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर के सभी वार्डों में अलर्ट सायरन लगाए जाएंगे. यह निर्णय देर रात अफसरों की उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है. बैठक प्रभारी मंत्री  तुलसीराम सिलावट के निर्देश पर की गई थी. इसमें निर्देश दिए गए कि ग्वालियर नगर निगम के सभी 66 वार्डों की मैपिंग कर ऐसे स्थल चयनित करें, जहां पर सायरन लगाने के बाद पूरा शहर सायरन के दायरे में आ जाए. साथ ही ऐसी व्यवस्था करें, जिससे जरूरत पड़ने पर आपात स्थिति में एक ही इशारे पर एक साथ सभी सायरन बजाकर लोगों को सचेत किया जा सके.

Advertisement

आपात स्थिति में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के साथ एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, गाइड इत्यादि के वॉलेन्टियर को भी सूचीबद्ध करें और ऐसा सिस्टम बनाएं जिससे एक कॉल पर ये सभी निर्धारित स्थल पर पहुंच जाएं. 

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस थानों के माध्यम से लोगों को आपात स्थिति में सचेत करने के लिए जिले के सभी थानों से मोबाइल वाहन से सायरन के जरिए संकेत प्रसारित कराए जाएंगे. नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कहा कि ग्वालियर शहर में जरूरत पड़ने पर स्ट्रीट लाइट बंद करने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है.  

ये भी पढ़ें खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे... पाकिस्तान का अंतिम फैसला कर देना चाहिए, CM - डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें एयरफोर्स स्टेशन पर हवाई हमले की आशंका... चंडीगढ़ में बजने लगे सायरन, लोगों को घरों में रहने की दी गई हिदायद

ये भी पढ़ें पाकिस्तान का झूठ हुआ बेनकाब... गुजरात के हजीरा पोर्ट पर नहीं हुआ है हमला