Operation Sindoor: 'मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वीर जवानों को सैल्यूट', देखिए CM मोहन यादव का खास वीडियो

Operation Sindoor: मोहन यादव ने कहा कि "प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह होता है, हमारी सेना ने भी जगत जननी मां जगदंबा नवदुर्गा के समान अपनी शक्ति संपन्न है, ये दिखा दिया कि सेना दुश्मनों से निपटने में सक्षम है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर मोहन यादव

Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. इस एयर स्ट्राइक को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा है कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वो होता है. पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने जो मुंहतोड़ जवाब दिया है, उससे पूरा देश गौरवान्वित है. वहीं सीएम मोहन यादव ने एक वीडियो भी जारी किया है. 

पहले देखिए वीडियो

सीएम मोहन यादव ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है "नभस्पर्शं दीप्तम्, भारतीय सेना के वीर जवानों को सैल्यूट... #OperationSindoor #IndianArmy"

Advertisement
Advertisement

अब जानिए सीएम ने क्या कहा?

मोहन यादव ने कहा कि "प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह होता है, हमारी सेना ने भी जगत जननी मां जगदंबा नवदुर्गा के समान अपनी शक्ति संपन्न है, ये दिखा दिया कि सेना दुश्मनों से निपटने में सक्षम है. पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर आतंकवादी स्थान पर जो भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है, उससे पूरा देश गौरवान्वित है. पूरा देश आनंद में है, ऑपरेशन सिंदूर इस नाम से ही स्पष्ट है सिंदूर पर हाथ लगाने वाले गलत निगाह दौड़ने वाले ऐसे लोगों को जिस ढंग से भारतीय सेना ने अपने इस ऑपरेशन का जवाब दिया वह दृश्य हमें अपने सामने दिखाई दे रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम हर वह स्थान वह व्यक्ति जो भारत की तरफ गलत निगाह से देख रहा है, उसको मिट्टी में मिला देंगे. प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री गृह मंत्री सभी को बधाई, पूरे देश ने एकजुटता दिखाई थी, यह हमारे लिए गौरव की बात है, हम चट्टान की तरह खड़े हैं मध्य प्रदेश भी उन राज्यों में से है जो प्रधानमंत्री चाहेंगे वह वैसा करेंगे हम हर स्थिति में उनके साथ हैं."

Advertisement

56 इंच के सीने की ताकत

सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं, वही होता है, और इसी के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है. यादव ने कहा, 'हम सभी प्रधानमंत्री मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. राज्य सरकार हर कदम पर प्रधानमंत्री के साथ है.' उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों की वीरता ने देश को गौरवान्वित किया है.

यादव ने कहा, 'इस ऑपरेशन में नागरिकों को कोई नुकसान पहुंचाए बिना या पाकिस्तान की सेना के साथ किसी भी तरह की मुठभेड़ के बिना आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. यह घटनाक्रम 56 इंच के सीने की ताकत को दर्शाता है.'

मुख्यमंत्री के अनुसार, नाम से ही स्पष्ट है कि भारतीय सेना ने 'सिंदूर' छूने वालों को करारा जवाब दिया है. विवाहित हिंदू महिलाएं सुहाग के प्रतीक के रूप में अपने माथे पर और मांग में सिंदूर लगाती हैं. यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चेतावनी दी है कि भारत के प्रति बुरी नीयत रखने वालों को 'मिट्टी में मिला दिया जाएगा.'

डिप्टी सीएम ने क्या कहा?

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा, "भारतीय सेना का पराक्रम और प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व आज फिर से सामने आया है. पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस तरह से कायराना हमला किया, ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर हमला करके उन्हें तबाह करने का काम भारतीय सेना ने किया है."

भाजपा सांसद वीडी शर्मा ने कहा, "आज भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज जो ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेनाओं ने सफलतापूर्वक किया है, इसके लिए सेना की सराहना पूरा देश कर रहा है."

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: 'भारत का एक्शन नपा-तुला! जिम्मेदारी भरा व गैर-उकसावे वाला', ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: लगातार J&K में नजर बनाए हुए हैं अमित शाह, गृहमंत्री ने कहा- मुंहतोड़ जवाब दिया

यह भी पढ़ें : Mock Drill in MP: मॉक ड्रिल से बिल्कुल न घबराएं, सरकार ने बताया इसलिए हो रहे हैं अभ्यास

यह भी पढ़ें : KKR vs CSK: कोलकाता vs चेन्नई, फिरकी का बोलबाला! किसका चलेगा बल्ला? पिच रिपोर्ट से Live मैच के आंकड़े