Operation Sindoor Action: भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को लेकर औद्योगिक इकाइयों और केन्द्रीय संस्थानों का पुलिस दल ने किया निरीक्षण

Sehore News in Hindi: सीसीटीवी कैमरे, अलार्म और सुरक्षा उपकरणों का सीहोर पुलिस ने निरीक्षण किया. साथ ही, आपातकालीन स्थिति से निपटने की समझाइश दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीहोर पुलिस ने किया कई संस्थानों का निरीक्षण

Sehore ki Khabar: कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद से ही भारत पाकिस्तान की सीमाओं पर इस समय तनाव है. सीमा पर जंग के हालात बने हुए है और दोनों ओर से हमले जारी हैं. ऐसी स्थिति में सभी जगह हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसको देखते हुए मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) जिला प्रशासन और पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क है.

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल जिले की औद्योगिक इकाइयों और केन्द्रीय संस्थान, शैक्षणिक संस्थान और पब्लिक प्लेस पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस टीम ने जिले भर में औद्योगिक संस्थानों, होटलों, मंदिर, अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आपातकालीन स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए, इसकी समझाइश भी दी.

Advertisement

सीहोर के इन जगहों का हुआ निरीक्षण

सीहोर पुलिस बल ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुर्नवास संस्थान, वीआईटी कालेज, औद्योगिक केन्द्र बढियाखेड़ी, सलकनपुर देवीधाम, गणेश मंदिर, कोलार डेम, औद्योगिक क्षेत्र आष्टा, औद्योगिक क्षेत्र पचामा, रेल्वे स्टेशन सीहोर का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया है. इन औद्योगिक इकाइयों और शहर के संस्थानों में सुरक्षा गार्ड, अर्लाम, सीसीटीवी और अन्य उपकरणों की जांच की गई और उन्हें बताया कि आपातकालीन स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए, किससे संपर्क करना चाहिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- भारत के हमलों में पांच बड़े आतंकी ढेर, सामने आए जैश और लश्कर आतंकियों के नाम

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

कलेक्टर बालागुरू के. और एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली. उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने सभी राजस्व, पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जरूरी नागरिक सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, सभी विभाग अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें और सुरक्षा के सभी आवश्यक ऐहतियाती कदम तत्काल प्रभाव से लागू किए जाएं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- देश में पहली बार ग्वालियर में जैविक और केमिकल हमलों से बचाव की विशेष ट्रेनिंग,आपको भी जानना चाहिए DRDE ने क्या बताया