Online Fraud :  साइबर ठगों का नेटवर्क एक्टिव, यहां स्लीपर सेल बिछा रहे जाल; कैसे निकल गए सात करोड़ रुपये?

Online Fraud In Gwalior : साइबर ठगों का दल आम लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा है. सावधान रहने की जरूरत है. ग्वालियर में कई स्लीपर सेल सक्रिय हैं. अपना जाल बिछा रहे हैं. साइबर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Crime News :  साइबर ठगों का नेटवर्क ग्वालियर शहर में भी जड़ जमा रहा है. यह सनसनीखेज खुलासा खुद पुलिस ने किया. पुलिस ने पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जलालपुर से ऑनलाइन ठगी करने वालों के दो दलाल पकड़ा है. इन दोनों ने फर्जी फर्म के नाम से कोटक बैंक में खाते खुलवाकर ठगों को थमाए थे. उसके बदले दोनों को 25-25 हजार रुपए कमीशन मिला था. दोनों खातों में ठगी की रकम का लेनदेन देखकर पुलिस भी दंग है. महज 15 दिन में दोनों दलालों के खातों में 7 करोड़ रुपया जमा हुआ और थोड़ी ही देर में निकाला गया.

जालसाजों का लिंक जलालपुर में मिला

शेयर में निवेश का झांसा देकर शताब्दीपुरम (महाराजपुरा) निवासी जितेन्द्र तिवारी से 28 लाख 1 हजार 800 रुपए की ठगी करने वाले जालसाजों का लिंक जलालपुर में मिला है. यहां से साइबर ठगों के दो लोकल दलाल जतिन यादव और पप्पू यादव को पकड़ा है. जतिन यातायात नगर में ट्रांसपोर्ट  काम करता है और पप्पू उसका जिगरी दोस्त है.

Advertisement

बालाजी फर्म के नाम फर्जी खाता खुलवाया था

लेकिन दोनों प्राइवेट नौकरी की आड़ में साइबर ठगों के स्लीपर सेल हैं, इन दोनों ने कोटक बैंक में बालाजी फर्म के नाम फर्जी खाता खुलवाया था. इसी खाते में जितेन्द्र तिवारी से ऑनलाइन ठगी रकम में से 2.70 लाख जमा हुआ था. मामले की जांच की तो जतिन और पप्पू का खाता ट्रेस हुआ. दोनों को गुरुवार को पुलिस ने हिरासत मे लिया और पूछताछ शुरू की. 

Advertisement

दोनों आरोपियों ने पूछताछ मे  खुलासा किया कि उनके  दोस्त दीपक यादव, विकास यादव और प्रशांत शर्मा ने उनसे खाता  खुलवाया था. उसके बदले दोनों को 25-25 हजार रुपए कमीशन दिया था. खाते में पैसा कहां से आता था और कहां जाता था यह उन्हें इस बारे मे कुछ भी  नहीं पता.

Advertisement

मामले की तफ्तीश में जुटी साइबर सेल टीम का कहना है दोनों ठगों के खाते में पिछले 15 दिन में 7 करोड़ रुपया आया है. यह रकम देश भर में लोगों से ठगी की है. दोनों आरोपियों के खाते को फ्रीज किया. इनसे खाता खुलवाने वालों की तलाश है. उनके पकड़े जाने पर ठगों की आगे की कड़ी सामने आएगी.

ये भी पढ़ें- "सोनम ने बुर्का पहन रखा था, बार-बार कार रुकवा कर ..." ड्राइवर ने किए कई खुलासे

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया ने 8 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया, मेंटेनेंस के चलते उठाया ये कदम, देखें लिस्ट