विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2025

"सोनम ने बुर्का पहन रखा था, बार-बार कार रुकवा कर ..." ड्राइवर ने किए कई खुलासे 

Sonam Raghuvanshi Driver: राजा हत्याकांड के बाद इंदौर में आकर छुपी सोनम को गाजीपुर तक छोड़ने वाला ड्राइवर पुलिस को मिल गया है. उसने पूछताछ में कई बात बताई है. 

"सोनम ने बुर्का पहन रखा था, बार-बार कार रुकवा कर ..." ड्राइवर ने किए कई खुलासे 

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा मर्डर केस मामले में पुलिस को एक के बाद एक सबूत मिल रहे हैं.  पुलिस ने सोनम रघुवंशी को गाजीपुर तक छोड़ने वाले कैब ड्राइवर का पता लगा लिया है. पूछताछ में उसने कई सारे खुलासे किए हैं. पुलिस को बताया कि सोनम कार में बुर्का पहनकर बैठी हुई थी. कार रुकवाकर बार-बार फोन पर बात कर रही थी. आइए जानते ड्राइवर ने पुलिस को और किस तरह की जानकारियां दी हैं. 

मर्डर के बाद इंदौर में छिप गई थी

शिलांग पुलिस ने इंदौर के टैक्सी ड्राइवर से 1 घण्टे तक पूछताछ की. ड्राइवर का नाम पीयूष बताया जा रहा है. दरअसल राजा की हत्या करने के बाद सोनम इंदौर के देवास नाका स्थित उसी फ्लैट में छिपी हुई थी. टैक्सी ड्राइवर एर्टिगा कार  उसे इसी फ्लैट से लेकर गाजीपुर गया था.  इस कार में दो ड्राइवर थे. पूछताछ में कार के ड्राइवर ने पुलिस को कई सारी बात बताई है. 

रास्तेभर कुछ नहीं खाया था

ड्राइवर ने बताया कि रास्ते भर सोनम ने कुछ नहीं खाया. सोनम ने कई बार कार रुकवाकर कार से उतरकर फोन पर बात की थी.वह उसे गाजीपुर बायपास पर छोड़कर चला गया था. पुलिस की पूछताछ के बाद  टैक्सी ड्राइवर से मीडिया ने जब सवाल किया तो वह मुंह छुपाकर भागने लगा और कहा कि अधिकारियों को जो बताना था बता दिया है. 

ये भी पढ़ें 'बेवफा' सोनम के बड़े 'राज' खोलेगा ये सबूत, मेघालय पुलिस कर रही तलाश, मिल गया तो होंगे और भी खुलासे

ये भी पढ़ें एयर इंडिया ने 21 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में की कटौती, जानिए कौन-कौन से रूट्स पर असर पड़ेगा ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close