कॉल नहीं उठाया तो घर में घुसकर सनकी आशिक ने युवती को चाकुओं से ताबड़तोड़ गोदा, फिर खुद ने भी खाया जहर

Pandhurna hindi News: मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपी विपुल तागड़े ने घर में घुसकर युवती कोमल नारनवरे पर 10 से ज्यादा वार किए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में एक सिरफिरे ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपी ने घर में घुसकर युवती पर 10 से ज्यादा वार चाकू गोदा है. इससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया. फिर उसे नागपुर के लिए रेफर कर दिया है. चाकू से हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. 

फिर खुद भी जान देने को कुएं में कूदा

पुलिस के अनुसार, मामला कुकड़ीखापा गांव का बुधवार सुबह करीब 10 बजे का है. युवती कोमल नारनवरे (20) को विपुल तागड़े ने चाकू से गोद दिया. इसके बाद इसके बाद आरोपी भागते-भागते एक किमी दूर निकल गया और कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की. वह कुएं में कूद गया, लेकिन पानी कम था. इसलिए उसकी खुदकुशी करने की इच्छा पूरी नहीं हो पाई और रस्सी के सहारे बाहर निकल आया. इसके बाद वह अपने खेत पर पहुंच गया और कीटनाशक दवा खा ली.

अस्पताल में कराया भर्ती

फिर परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो आरोपी की मां और अन्य परिजन खेत पर पहुंचे, जहां वह बेहोशी की हालत में मिला. फिर उसे पांढुर्णा सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे भी नागपुर रेफर कर दिया. आरोपी युवक गांव में ही खेती-बाड़ी का काम करता है.

ये भी पढ़ें- बाप ने बेटे के साथ मिलकर उसकी गर्लफ्रेंड को मार डाला, 22 दिन बाद सामने आई कत्ल करने की वजह

Advertisement

इस वजह से मारा चाकू

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी विपुल कोमल को बार-बार कॉल करके परेशान कर रहा था. वह जब कॉल करता था तो वह उसे उठाती नहीं थी. इसी तरह वह बुधवार को भी कॉल करता रहा, लेकिन नहीं उठाया. इतने में सिरफिरा आशिक युवती के घर पहुंच गया, जहां उसने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. उस दौरान युवती घर पर अकेली थी, क्योंकि उसके माता-पिता खेत पर गए हुए थे.

कोतवाली थाने के एएसआई मनीष बनोडिया ने बताया कि युवक और युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. डॉक्टरों ने बताया कि युवती के सिर पर चार, दोनों हाथों पर चार और पैर पर दो गहरे घाव हैं. शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- फ्रांस में ग्वालियर के विशाल, आयरनमैन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का किया प्रतिनिधित्व