Israel Gaza War: इजराइल से सुरक्षित वतन लौटे सारेगामा फेम सिंगर शरद शर्मा, ये बताई आपबीती

Israel Palestine: शरद ने बताया कि वो एक होटल में रुके हुए थे. तभी होटल में एक बम फटने की जोरदार आवाज आई. बम फटने से वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. इसके बाद पूरी टीम ने हिम्मत से काम लिया और बंकर में छिप गए. इसके बाद इन्होंने अपने देश वापसी की कोशिश की तो पता चला सारी फ्लाइट रद्द हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
सारेगामा फेम सिंगर ने अपनी वीडियो बनाकर फैंस को कहा धन्यवाद

Madhya Pradesh News: विदिशा जिले (Vidisha District) की गंजबासोदा तहसील के रहने वाले गायक शरद शर्मा कुछ दिनों से इजराइल (Israel) में फंसे हुए थे लेकिन गनीमत है कि युद्ध के बीच वो सुरक्षित भारत लौट आए हैं. अपने देश आने के बाद उन्होंने अपने फैंस के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने जंग के हालात को साझा किया है. उन्होंने अपने फैंस को भी दुआओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया है.

सारेगामा शो से मशहूर हुए सिंगर

शरद शर्मा टीवी सीरियल सारेगामा से मशहूर हुए थे. कुछ दिन पहले एक शो के लिए वो इजराइज गए थे, लेकिन वहां अचानक से युद्ध छिड़ गया. इसके बाद वो कई दिनों तक वे होटल में छिपे रहे, जब होटल उनको सुरक्षित नहीं लगा तो वो बंकरो में दिन -रात गुजारने लगे.

बंकर में छिपकर बचाई अपनी जान

शरद ने बताया हैं कि वो एक होटल में रुके हुए थे. इस बीच होटल में एक बम फटने की जोरदार आवाज आई. बम फटने से वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. इसके बाद पूरी टीम ने हिम्मत से काम लिया और बंकर में छिप गए. इसके बाद इन्होंने अपने देश वापसी की कोशिश की, तो पता चला कि सारी फ्लाइट रद्द हो गई हैं. किसी ने सही कहा कि युद्ध केवल लड़ने वालों को ही परेशान नहीं करता है, बल्कि इसकी जद में कब कौन आ जाएगा, कुछ कह नहीं सकते.

Advertisement

गौरतलब है कि इजराइल पर हमास ने हमला कर दिया था, जिसमें कई लोग मारे गए थे, जिसके बाद इजराइल की जवाबी कार्रवाई में फिलिस्तीन को भी काफी नुकसान हुआ है. इन दोनों देशों के बीच अब भी युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup 2023: भारत-पाक मैच में खलल डाल सकती है बारिश, जानिए कैसा रहेगा 14 अक्टूबर को मौसम

आखिर आ ही गए अपने वतन

फिर वो किसी तरह से भारत आ गए. शरद ने अपने शहर वालों के लिए एक वीडियो जारी कर बताया कि वो और उनकी टीम पूरी तरह से सुरक्षित है. उनकी टीम में कुछ महिलाएं भी थी वो बम धमाके से काफी घबरा गई थी. उन्होंने बताया कि सभी लोगों ने उन महिलाओं की हिम्मत बांधी और अंत में वो फ्लाइट के माध्यम से किसी तरह अपने वतन वापस लौट आए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:मंडला में प्रियंका ने किए बंपर वादे, शिवराज बोले- अब कमलनाथ ही ठग रहे हैं गांधी परिवार को

Topics mentioned in this article