National Science Day पर 250 से अधिक स्थानों पर MP में कार्यक्रम,  CM करेंगे शुभारंभ, ये है थीम 

National Science Day 2025 : विज्ञान से जुड़े शिक्षक और छात्रों व प्रेमियों के लिए आज का दिन काफी खास है. क्योंकि आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस है. MP में कई जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
National Science Day 2025.

National Science Day In MP : विज्ञान प्रेमियों के लिए आज का दिन काफी अहम है. वहीं, प्रदेश की राजधानी समेत कई जिलों में विज्ञान पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.  28 फरवरी को मध्यप्रदेश में "राष्ट्रीय विज्ञान दिवस" मनाया जायेगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर "सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्टेम एजुकेशन'' का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के लिए आयोजित वर्कशॉप में भी शामिल होंगे और उनसे संवाद भी करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर संबोधित करेंगे. प्रदेश में 250 से अधिक स्थानों पर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. आयोजन में वैज्ञानिक, शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं विज्ञान-प्रौद्योगिकी तथा नवाचार से संबंधित लोग शामिल होंगे.

कब और कहां होगा आयोजन 

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मुख्य कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के विज्ञान भवन, नेहरू नगर, भोपाल स्थित सभागार में सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की आ गई तारीख, इस दिन होंगे चुनाव, जोड़-तोड़ की राजनीति भी शुरू

Advertisement

इस थीम पर होगा आयोजन 

भारत सरकार द्वारा इस वर्ष कार्यक्रम की थीम ''विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व में भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना'' है. प्रदेश के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय, वैज्ञानिक संस्थान एवं अन्य संस्थाएं भी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. इस अवसर पर पूरे राज्य में विज्ञान दिवस समारोह, कार्यशालाएं, वैज्ञानिक-सत्र, संवाद, विज्ञान आधारित प्रतियोगिताएं एवं अनुसंधान टेक्नोलॉजी पर आधारित गतिविधियां संचालित होंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अब मध्य प्रदेश में बीपीएल कार्ड घोटाला, 5-10 हजार रुपए लेकर बनाए गए सैकड़ों फर्जी कार्ड बरामद