Omkareshwar Crocodile Rescue: तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में एक बार फिर नर्मदा घाट से मगरमच्छ दिखने की खबर ने श्रद्धालुओं को दहला दिया. सोमवार को घाट किनारे अचानक मगरमच्छ का छोटा बच्चा दिखाई दिया, जिसे देखते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मगरमच्छ दिखाई देने के तुरंत बाद श्रद्धालुओं ने घाट से दूरी बना ली. नाविकों ने भी बिना देरी किए नावों को किनारे लगाया. हालात को संभालते हुए सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया ताकि कोई अनहोनी न हो.
नाविक ने बिना घबराए किया रेस्क्यू
मौके पर मौजूद नाविक मुकेश वर्मा ने साहस का परिचय देते हुए मगरमच्छ के बच्चे को सुरक्षित पकड़ लिया. इस दौरान उन्होंने आसपास मौजूद लोगों को शांत रहने की सलाह दी. मौके पर मौजूद लोगों ने भी नाविक की सूझबूझ की सराहना की.
वन विभाग ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत घाट पर पहुंची. टीम ने मगरमच्छ के बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने की तैयारी शुरू कर दी. विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
नर्मदा में बढ़ रही मगरमच्छों की मौजूदगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से नर्मदा नदी के इस हिस्से में मगरमच्छों की संख्या बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. घाट की चट्टानों और झाड़ियों के पास इनका दिखना अब आम होता जा रहा है, जिस वजह से नाविकों और यात्रियों में डर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava 2025: छत्तीसगढ़ नहीं उगाता सबसे ज्यादा चावल, फिर भी क्यों कहलाता ‘धान का कटोरा'?
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
लगातार दूसरी घटना के बाद लोगों का कहना है कि प्रशासन को अब सख्त सुरक्षा इंतज़ाम करने चाहिए. वन विभाग ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पानी के बहुत नजदीक न जाएं और किसी भी जलीय जीव को देखकर तुरंत सूचना दें.
ये भी पढ़ें- छठ पूजा में पत्नी संग शामिल हुए विष्णु देव साय, दुलदुला घाट पर CM ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य